Giridih: Sukhdev Ram called from Giridih district to talk about the need for more creation of work in the villages of Giridih district. He said that the MNREGA scheme guarantees hundred days of employment to deserving labors from the villages. He is depressed with the rising rate of rural-urban migration in search of jobs. He requested the Government of Jharkhand to adopt steps which will create more Work for the labors and keep a control on the migration from the villages.
ग्राम तेलोडीह,पोस्ट डोरंडा,राजधनवार जिला गिरिडीह से राकेश मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दी की झारखंड के 223 प्रखंडो में लाल कार्ड का वितरण किया गया,जिसमे उन्होंने अनियमितता की बात की है. अंग्रेजी बीपीएल सूचि के आधार पर लाल कार्ड दिया जा रहा है जो ज्यदातर गरीबो को न मिलकर अमीरों को मिल रहा है इससे गरीब मायूस हो रहे है. क्योंकि अंग्रेजी बीपीएल सूचि में इनका नाम नहीं है. अत:वे सम्बंधित अधिकारियों तक झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मैसेज देना चाहते है. की जल्द से जल्द गरीबो का नाम इस सूचि में नाम डाला जाय,ताकि इनको लाल कार्ड का लाभ मिल सके.
गिरिडीह के डोरंडा के इसरी पंचायत से सुखदेवराम झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दे रहे है की पंचायती राज अधिनियम के तहत हर पंचायत भवन का निर्माण किया जाना है जो की उनके क्षेत्र में अधुरा बना हुआ है पी.एच्.डी विभाग की तरफ से काफी सरे संसाधन आये हुए है जल सहिया का चुनाव किया गया है बहुत सारी राशी आयी हुई है पर सही से इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है किसी तरह का विकास नहीं हो रहा है जो भी पंचायत प्रतिनिधि चुने गये है वे कोई कार्य नहीं करते है अत: वे अपनी बात झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रशासन तक पहुचाना चाहते है और झारखण्ड मोबाइल वाणी को धन्यवाद देना चाहते है
गिरिडीह: तेलोंडीह राजधनवार,गिरिडीह से कुंदन कुमार मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज दिनांक 13 मई को तेलोंडीह में यज्ञ का आयोजन किया गया.उन्होंने बताया कि कल रात आंधी आने से यहाँ पर बनाये गए पंडाल भी तहस-नहस हो गया.
Gridih: Laxman Prasad called from Dhanwar, Giridih district to talk about the delayed delivery of ADHAAR card in the region. He also talked about the Post Master's greedy procedures of charging thirty rupees from each card beneficiary before the delivery of the ADHAAR card. On protesting this, the accused Post Master has stopped entertaining any queries about delivery of ADHAAR cards. He concluded asking the Administration and the Governor of Jharkhand to look into such irregularities to bring transparency in delivery of ADHAAR cards.
गिरिडीह: अरविन्द कुमार कुशवाहा ने धनवार,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि धनवार प्रखंड में प्रखंड स्तरीय किसानों को प्रशिक्षण दिया गया लेकिन इस क्षेत्र के कई किसानों को इस बात की जानकारी तक नही दी जाती है.जिससे किसान भाई प्रशिक्षण नही ले पाते हैं और ना ही खेती बारी से सम्बंधित जानकारी ले पाते कई किसान ऐसे हैं जिन्हें श्री विधि के बारे जानकारी नही है. अत: सम्बंधित विभाग से अनुरोध है कि प्रशिक्षण देने से पूर्व किसानों की इसकी जानकारी दी जानी चाहिए ताकि क्षेत्र के सभी किसान लाभान्वित हो सके.
गिरिडीह: धनवार, गिरिडीह से अविनाश कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मध्यविद्यालय तेलोडीह में सभी स्कूली बच्चों को पोषाक का वितरण किया गया.
गिरिडीह राजधनवार से मुन्नी देवी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पट बताया की साहियाओं का चयन शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा हैं. इस कार्यकर्म में जन-प्रतिनिधियों के साथ प्रभारी इस्टदेव सिंह की भी मुख्य भूमिका रही.मुन्नी जी ने बताया की उन्हें ३० साहियाओं का चयन करना हैं जिसके तहत १५ साहियाओं का चयन सफलतापूर्वक कर लिया गया हैं और १५ साहियाओं का चयन जल्द ही कर लिया जायेगा.
कुंदन कुमार मिश्र ग्राम तेलोंडीह प्रखंड राजधनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की तेलोंडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय ०६ मई को पोशाक का वितरण किया गया और कुंदन जी ने बताया की पोशाक की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी हैं.
गिरिडीह: धनवार, गिरिडीह से विकाश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.