Transcript Unavailable.

सुजीत कुमार वैदिक सोसाइटी लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की १२ अप्रैल को मतस्य हेचरी लातेहार में २०० किसानो के बिच जैविक कृषि एवं प्रदर्सिनी का आयोजन किया गया हैं.इस कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक,कृषि पदाधिकारी एवं उपायुक्त महोदय भाग लेंगे.सुजीत जी ने बताया की आज के युग में लोग जैविक कृषि को भूल गए हैं जिस के सम्बन्ध में लोगो को जानकारी दी जाएगी.उन्होंने झारखण्ड मोबाइल सुनने वाले ग्रामीण भाईयो से निवेदन किया हैं वे इस कार्यकर्म में भाग लेकर जैविक कृषि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करे.

Dharni Dhar form Latehar district called in to talk about Women empowerment and gender gap. He shared his concern on the rising rate of crime against Women in various forms in the society. He concluded saying that though laws are there to protect Women from domestic violence, dowry malpractices, rape etc. but their strict implementation is missing. Hence there is need to re-imbibe the values in our children to treat everyone equally so that they grow into individuals who are less aware of the gender gap.

लातेहार: सुजीत कुमार ने लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दो दिनों से लातेहार में बंदी होने के कारन यहाँ पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पद रहा है.

लातेहार: धरनीधर ने लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पुरे राज्य भर में सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुँचाने हेतू धान क्रय केंद्र खोल रखा हैं.वर्तमान समय में सरकार द्वारा धान का न्यूनतम मूल्य १२८० रुपये निर्धारित किया गाया है. वे कहते हैं कि लातेहार जिला में धान खरीदते समय किसानों को १२८० रूपए की दर से भुगतान करने की बात कही गई थी. लेकिन अब धान में मोस्चराईजर(धान भींगा हुआ कहकर) बताकर अधिकारियों द्वारा धान के कुल मूल्य मे से कुछ राशि कटौती करने की बात कही जा रही है. वे कहते है कि किसान भाई अधिकारियों के इस मनसूबे का विरोध करें और उचित मूल्य की मांग करें साथ ही सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है की किसानों सही दर से धान का भुगतान किया जाये. ताकि किसानों को इस योजना का सही लाभ मिल सके.

लातेहार: बिपिन बिहारी सिंह ने लातेहार जिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मनिका प्रखंड के ग्रामीण बैंक द्वारा किसानों को केसीसी लोन देने में काफी विलम्ब किया जा रहा है. उन्होंने बरियातू पंचायत के एक किसान संतोष सिंह से बात की जिसमे उन्होंने कहा कि सितम्बर २०१२ में ही केसीसी लोन हेतू आवेदन किया लेकिन अब तक उन्हें केसीसी लोन नही मिला है. बैंक से संपर्क करने पर अधिकारी आज- कल करके टालमटोल करतें हैं. ज्ञात हो कि सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत किसानों की सहायता के लिए की गई है लेकिन अधिकारीयों के लापरवाही के कारण इसका लाभ किसानों को नही मिल रहा है.

लातेहार: बिपिन बिहारी सिंह ने लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज नक्सलियों का लातेहार बंद रहा जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा खास कर मैट्रिक और इंटर की परीक्षार्थियों को खासा परेशानियों का सामना कारन पड़ा.

लातेहार:बिपिन बिहारी सिंह ने लातेहार मनिका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सिंजो पंचायत के बिहारी भुइयां को मनिका थाना के एक पुलिस जवान ने बेरहमी से पिटाई की. यह घटना उस समय घटी जब बिहारी भुइयां लातेहार से बस में सवार हो कर अपने घर जा रहा था उसी बीच बस में ही एक अन्य युवक से बता -बाती होने के बाद बस में सवार पुलिस जवान ने बिहारी भुइयां को नक्सली बताकर मनिका थाना में बस से उतारकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना से बिहारी भुइयां बुरी तरह से जख्मी हो गया है. और तो और उन्होंने जब थाना में मामला दर्ज कराने गया तो शिकायत दर्ज नही की गई.

लातेहार: सुजीत कुमार ने लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि लातेहार जिला के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ पर शुद्ध पेय जल का आभाव है चांहे वह स्कुल हो,स्वास्थ्य केंद्र हो या फिर आंगनबाड़ी केंद्र हो. वे एक ऐसे ही आंगनबाड़ी केंद्र के बारे बताते हैं जहा पर आज भी बच्चों को नदी का पानी पीना पड़ता है.वे कहते हैं कि यहाँ पर चापाकल आदि नही और जहा कही हैं वो ख़राब पड़े हैं. अत :उपायुक्त से अनुरोध करते है कि यहाँ पर इन समस्याओं की ओर ध्यान दें.

लातेहार: ईचाक, लातेहार से मोहम्मद जिया-उल-हक ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि लातेहार जिला अंतर्गत ईचाक में एक मध्य विद्यालय है. विद्यालय में लगभग ३०० बच्चे हैं जबकि मात्र तीन ही शिक्षक हैं उनमे से एक सरकारी और २ पारा शिक्षक हैं. ऐसे में सरकार द्वारा गुणवतापूर्ण शिक्षा की बात कहा तक संभव होता नजर आता है इतना ही नही स्कूल में किसी तरह की मुलभुत सुविधाएँ नही है . न सौचालय,न खेल के लिए मैदान कुछ नही. अत: सरकार से अनुरोध है कि यहाँ पर मुलभुत सुविधाएँ मुहैया कराइ जाये.