बिपिन बिहारी लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं की खेत की उपजाऊ सकती को कैसे बरक़रार रख सकते हैं इस प्रश्न के जवाब में श्री बापी गोराई जी ने बताया की मिटटी की उर्वरा शक्ति को बरक़रार रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद और गोबर खाद का प्रयोग करना पड़ेगा और हरा खाद का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा साथ ही लम्बा जड़ वाले फसल की खेती करे एवं कुछ कम गहराई वाली जड़ की फसल की खेती करनी चाहिए साथ ही साल में एक बार लिजुम फसल की खेती करनी चाहिए।

Transcript Unavailable.

लातेहार: बिपिन बिहारी ने लातेहार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि विशेषग्य से यह अपने क्षेत्रमे कौन -कौन सी फसले उगाई जा सकती है बारे जानकारी मांगी है. इस पर के बापी गोराई जी उन्हें बताया कि लगने वाला कम समय धान लगा सकते है, तरह -तरह की सब्जी उगा सकते हैं, दलहन खेती कर सकते हैं जैसे उरद अरहर आदि सब्जी में बोदी करेला आदि का खेती कर सकते है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लातेहार: बिपिन बिहारी सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कृषि से सम्बन्धी सवाल पूछा है उन्होंने पूछा है कि यहाँ चार तरह की जमीन है जिसमे सालो भर खेती कैसे कर सकते हैं। इस पर कृषि विशेषज्ञ बापी गोराई जी ने बताया कि इन जमीनो में धन,मकई,बोदी आदि की खेती कर सकते है साथ ही अगर सिचाई की साधन है करेला, झींगी, गांधारी साग कर सकते है आम की खेती कर सकते हैं जिससे किसानो को लाभ पहुँच सकता है.

झारखण्ड मनरेगा वाच पलामू से जेम्स हेरेंज जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया कि मनिका के प्रशासन द्वारा एक जन-सुनवाई का आयोजन दिनांक १४ जून २०१३ को मनिका परिसर में किया गया है जिसके अंतर्गत मनरेगा,लक्षित जन-वितरण प्रणाली,विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन पर आधारित होगा.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रोताओं को आग्रह करते हैं कि जिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला हैं वे इस जन-सुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

जेम्स हैरेंज लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की लातेहार में प्रशासन ने जिला स्तरीय मनरेगा जनसुनवाई का आयोजन किया जिसमे ३०० लोगों ने शिरकत की जिसमे सरकारी अधिकारीयों सहित पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे.मनरेगा में कई सारे गड़बड़िया प्रकाश में आये हैं जैसे गारु में भुगतान की समस्या,अधिकारीयों के द्वारा मजदुरो को पावती न देने की शिकायत जैसे मामले सामने आये एवं मनरेगा के अंतर्गत मृत मजदुर को ५०००० की राशि भी प्रदान की गयी.

सुजीत कुमार लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर स्वास्थ्य सम्बंधित प्रश्न का जवाब देते हुए बताया की पंचायत तरवाडीह के स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.

Latehar: Sriram Somei called from Latehar to talk about the malparactices carried out by an NGO from the region in the name of providing Jalshree Bima Yojana. The NGO have reportedly taken registration fees of one thousand rupees to recruit employees for the insurance work. But the same NGO is found delaying the recruitment process. A local insurance company has revealed that the term granted to the NGO to work has already ended.