Dharanidhar from Latehar district shared his opinion regarding health hazards with the listeners of JMR. He said that, these days people go by advertisements and donot realise what they are consuming. So, he requested the listeners to do organic farming and eat those food which are naturally grown rather than going by the advertisements.

Bipin Behari Singh from Latehar district called to complain about the mismanagement in the work of Gram Panchayat. He said that, the employment member of the Panchayat was asked to work from the Panchayat head office by the District Commissioner in 2011, which helped the villagers in village Demo to share their problems and ask for sloutions. But the scenario has changed again as the members donot work from the Panchayat office. So, he requested the Panchayat head to look into the matter and solve the issue, as the villagers are very annoyed by the same.

लातेहार: बिपिन बिहारी सिंह ने लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज दिनांक १७ /२ /२०१३ को जोगना टांड़ लातेहार अखिल झारखण्ड खेरवार विकास युवा मंच की बैठक की गई.बैठक में मुख्य रूप से कमिटी का विस्तार एवं २८ मार्च को नीलाम्बर-पीताम्बर के सहादत दिवस मानाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कुल १२७ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.बैठक में निर्णय लिया गया की कमिटी के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. सदस्यता शुल्क दो रुपये निर्धारित किया गया. और शहादत दिवस मानाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी सौपी गई.

लातेहार: धरनीधर ने लातेहार से बताया कि बेमौसम बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फसलो का नुकशान भी हुआ. किसान भाई परेशान है. वे कहते हैं कि जिन फसलों नुकसान हुआ है उसमे पोषक तत्वों के लिए अमृत पानी छिड़काऊ किया जाये तो फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है.अधिक जानकारी के लिए किसान भाई बैदिक सोसाइटी से संपर्क कर सकते हैं.

लातेहार: बिपिन बिहारी सिंह ने लातेहार जिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि लातेहार प्रखंड अंतर्गत परसही पंचायत के मतनाग गाँव में चन्द्रनाथ सिंह के परिवार को पारिवारिक बीमा का लाभ नही मिला ज्ञात हो कि चन्द्रनाथ सिंह की मृत्यु एक वर्ष पूर्व ही हो गया था। उनके मृत्यु के पश्चात शांति सिंह ने पारिवारिक बीमा का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय में औचक प्रमाण पात्र के साथ आवेदन दिया था। अंचल के बड़ा बाबु ने इसके लिए 150 रूपए अवैध वसूली किया और अब उनके द्वारा कहा जा रहा है कि नही मिलेगा। अत: अनुरोध है कि इस पर उचित कार्रवाई की जाये।

लातेहार: बिपिन बिहारी सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज लातेहार में अखिल झारखण्ड खेरवार विकास युवा मंच की बैठक की गई जिसमे लातेहार जिला स्तरिय कमिटी के सदस्य एवं लातेहार प्रखंड के पंचायत बंदी, डेम्बो , झनकारा, परसही एवं सर्वाडीह के 25 युवा शामिल हुए। इस बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लेते हुए लातेहार प्रखंड स्तरीय समिति गठन किया गया। अध्यक्ष वीरेंदर सिंह ललगड़ी, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह मांजर , कोषाध्यक्ष ,सचिव आदि चुने गए।

Bipin Behari Singh from Latehar district called to share his opinion on migration. He said that people are unemployed in Jharkhand so they migrate to other places. Migration could only stop if the middleman are tackled by the government. The labourers and farmers are exploited by the middleman. Agriculture have become the easy trade for the middleman, and the labourers working hard on the fields are not paid the actual price of their hard labour.

लातेहार: बिपिन बिहारी सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड के मनासेतु गाँव निवासी 19 वर्षीय विनय सिंह की मृत्यु 13 जनवरी को एल .एन .टी कंपनी पंजाब में सरिया सेटिंग के दौरान बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हो गई थी। कंपनी वाले इस व्यक्ति के शव को मुन्ना सिंह पोलपोल, पलामू के द्वारा परिजनों को भेजा था। मृत व्यक्ति के शव को पंचायत के मुखिया ने रिसीव किये थे। कंपनी द्वारा मृतक के परिजन को 1 लाख रुपये दिया गया लेकिन इस रकम को दलाल और मुखिया द्वारा हड़प लिया गया। उन्होंने बताया कि म्रेइतक के पिता से उनलोगों ने एक कागज पर दस्तखत करने को कहा जिसमे विनय सिंह के मृत्यु के कारन टीबी बीमारी बताया गया। लेकिन ग्रामीणों ने इस बात का जमकर विरोध किया तब जा कर उन्हें आश्वाशन दिया गया कि एल .एन .टी कंपनी पंजाब से मुवावजा दिलाया जायेगा।

लातेहार: बिपिन बिहारी सिंह ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि लातेहार जिला के लातेहार प्रखंड अंतर्गत परसही पंचातय में प्रज्ञा केंद्र के संचालक मनरेगा मजदूरों से खता खोलवाने के लिए अवैध तरीके से प्रत्येक मजदूर से 100-100 रूपये की वसूली कर रहा है। जबकि मनरेगा मजदूरों का खता नि:शुल्क खोल जाना है। अत: झारखण्ड मोबाइल रेडिओ के माध्यम से ऊँच अधिकारीयों से अनुरोध है कि इस पर कार्रवाई करें।

लातेहार: सुजीत कुमार ने लातेहार से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि इस लातेहार में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है। अत: लोगों से अनुरोध है सभी लोगों को इस कड़कती ठण्ड से बचना चाहिए।