Deepak Kumar called from Birni, Giridih to talk about acute shortage of electricity as well as kerosene oil in the region he called from. He requested the concerned bodies to take a note of the pleas of the villagers to at least regularize supply of Kerosene oil to light their houses and also enable the students to study during night. He also plead for some additional supply of Kerosene oil for the students community so that irregular power supply don't hamper their studies.

विनय सिंग्हम बिरनी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे महंगाई पे एक कविता प्रस्तुत की जो इस प्रकार हैं- सुबह आँखे खुलती है तो दर क्जता हैं मन की आज कहीं पेट्रोल डीजल या गैस के दाम तो नहीं बढ़ रहे हैं और मानवता की कीमत तो नहीं घाट रही हैं, सिहर उठता है अंतरमन की कहीं आज कोई भवरी देवी तो नहीं गुम हो जाएगी, और ऑनर किलिंग के नाम पर कोई बेटी बहन को मरने कोई पिता भाई आदि मानव तो नहीं बन जायेगा, डरते हैं हम तुम क्यों की हमें डराया जाता हैं,सिसकता हूँ रोता हूँ की कहीं आंसू आँख से न निकल जाये, और डर के कहीं अन्दर न सुख जाये, सुबह आँखें खुलती हैं तो डर जाता हैं मन.

Mohammad Iqbal Insari called from Birni, Giridih to talk about gender gap and dowry customs that is still prominent in rural regions. The Women is discriminated from the early days, She is not given access to balanced nutrition, basic education. The male dominant society has its own terms in deciding a Women's status and value. He concluded that Dowry system is one social trend that has fueled the gender based discrimination since many decades and the Women has remained its silent victim.

गिरिडीह: बिरनी गिरिडीह से मिथिलेश कुमार पांडे ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया है.

Pappu Kumar called from Birni, Giridih to inform about the unrest in Kapilo Panchayat MNREGA workers over the use of machine instead of manual labors. The Panchayat mukhiya and Panchayat Office workers rushed to the site on a call from the angry workers. While inspecting the site the Panchayat Mukhiya and his co-workers were manhandled by the the MNREGA contracter and the Police had to intervene for rescue, reported an eye witness among the workers.

दामोदर साव गिरिडीह बिरनी से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनके ग्राम मरकुड़ी में प्रखंड के मुखिया,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक के मिली भगत से बिना मठ के चुनाव किये ही मनरेगा के तहत कार्य कराने का मामला प्रकाश में आया हैं.ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड हरारी के मरकुड़ी में भुजारी साव के घर से लेकर श्मसान घाट तक रोड मिटटी मोरम पथ निर्माण किया जाना था लेकिन पंचायत के मुखिया ने उक्त कार्य को बिना ग्राम सभा किये ही कार्य शुरु करवा दिया. ग्रामीणों ने प्रखंड के पदाधिकारीयो को इसकी सुचना दी और करवाई की मांग की. इस पर जब बी पी ओ से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की इस पर जांच के आवेदन मिले हैं जांच कर करवाई होगी.गावं में जांच करने के बाद बी पी ओ ने कार्य को सही बताया जिसे ग्रामीण कहते है की बी पी ओ ने मुखिया से पैसे लिए हैं.दामोदर साव जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराना चाहते हैं और मांग की है,की इस पर जल्द से जल्द कारवाई की जाये.

Ram Prasad called from Birni, Giridih district to talk about Women empowerment. He believe that Women to be empowered totally, We need to give her a chance to utilise her rights and powers. There is need for a change in attitude towards Women among us. He concluded saying that an all round support is required for Women's rights for her to lead and prosper.

गिरिडीह: अनिश कुमार वर्मा ने बिरनी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सूरत में घटी घटना जो की झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हुई उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहते हैं कि इस घटना से हम सभी झारखण्ड वासियों को ये शिक्षा लेना चाहिए कि झारखण्ड से अन्य राज्यों में जाने के बाद वहां भी उतना ही मेहनत करना पड़ता बल्कि उससे कहीं ज्यादा जितना की अपने राज्य में. इसके बाद भी बहुत ही कम मजदूरी मिलती है. इतना ही नही वहां पर लोगो को तरह तरह के समस्याओं को झेलना पड़ता है. वैसे झारखण्ड राज्य खनिज सम्पदा से परिपूर्ण है फिर भी लोग यहाँ से अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. अत: झारखण्ड सरकार को यहाँ पर वैसी योजनायें बनाने चाहिए जिससे यहाँ के मजदूरों को बाहर नही जाना पड़े.ताकि बाहर जाकर जो लोगो को परेशानी होती है उससे छुटकारा मिल सके.

Parmeswar Kumar Burma called from Birni, Giridih to inform an incident of deadly attack by unidentified miscreant on an youth on the night of 11th of March at around 8 in the eveining near Narayan Nagar. Raju Mahto, resident of Girdih was stabbed with sharp weapon on the fateful night by unidentified person. After the attack valuables like mobile phone, some cash was also snatched away from the victim. He was later hospitalized to a nearby Medical College for treatment and his condition is reported critical.

गिरिडीह: बिरनी गिरिडीह से मोहम्मद इक़बाल अंशारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम से कहतें हैं कि राज्य में दिनों-दिन बेरोजगारी की संख्या बढ़ती जा रही है बढ़ रहे बेरोजगारी के कारन ही बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं. वे कहते हैं कि सरकार योजनाए तो बनाती है लेकिन शिक्षितों को ध्यान में रख कर नही. सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना मनरेगा यह अशिक्षित मजदूरों के लिए हैं. वे कहतें हैं कि सरकार को वैसी योजनायें भी चलाने चाहिए जिसमे पढ़े लिखे और शिक्षित वर्ग को रोजगार मिल सके.अगर सरकार ऐसा करती है तो शिक्षा का स्तर में भी सुधार होगा और पलायन भी रुकेगा.