गिरिडीह: राजेश कुमार वर्मा ने बिरनी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कल शाम करीब ७ बजे कोडरमा- गिरिडीह पथ पर बरहमासीया चौक के समीप एक बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त हो गई.गाड़ी में सवार बिरनी प्रखंड भरकट्टा के १० छात्राएं इंटर की परीक्षा देकर आदर्श विद्यालय राजधनवार से घर लौट रही थीं. घटना सड़क की जर्जर स्थिति के कारण हुई.ज्ञात हो की कोडरमा-गिरिडीह पथ का निर्माण कार्य पिछले वर्ष ही शुरू हुई थी.सड़क के बीच बीच में पुलियां कट कर छोड़ दिया गया है और विगत ६ माह से कार्य बंद है.इसके कारन सड़क के किनारे बसे ग्रामीण और आने-जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. यदि प्रशासन इस पर कोई उचित कदम नही उठती है,तो किसी बड़ी घटना घटने की आशंका है.

मोहमद इक़बाल अंसारी बिरनी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को विद्यालयों के लिए शिक्षको की कमी इस समस्या से अवगत करवाया और बताया की सरकार द्वारा भवन तो बनाये जा रहे हैं मगर उनमें शिक्षको की नियुक्ति नहीं हो पा रही हैं. आज झारखण्ड में शिक्षा का स्तर गिरने का प्रमुख कारण हैं शिक्षको की कमी. आज पारा शिक्षको की न्युनतम मजदूरी मनरेगा के कर्मियों से भी कम हैं जिस कारण उनके ऊपर परिवार के भरण पोषण का तनाव रहता है जिस कारण वे अपना मन पठन पाठन के कार्यो में नहीं लगा पाते हैं.अगर इस समस्या का समाधान हो पाता है तो वे अपना मन पठन पाठन के कार्यो में लगा सकता हैं जिससे शिक्षा का स्तर में सुधार होगा.

Download | | Get Embed Code

Vinay Singham from Birni, Giridih called to share a poetry with the listeners of JMR. He mentioned that this poetry is dedicated to children. Each stanza rhymed with the other, the poetry surrounded around two character Guru and one of his disciple.

झारखण्ड मोबाइल वाणी को मो.इकबाल अंसारी बिरनी ब्लाक गिरिडीह से बताया की आज महिलाओ को अपने मतधिकार का प्रयोग कैसे करे ये नहीं पता हैं जिसका मुख्य कारण उनमे साक्षरता की कमी हैं. जब तक वो शिक्षित नहीं होगी न तो वो आगे बढ़ सकती हैं. और नहीं अपने अधिकार जान पायेगी. आज हमें जरुरत हैं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने की ताकि उनका विकास हो सके और समाज में आगे बढ़ सके.

गिरिडीह के बिरनी से समीर कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनके शहर में बिजली लगभग 1 वर्षो से परेशान कर रही हैं.समीर कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पे सम्बंधित विभाग से आग्रह किया है की उनके शहर की इस समस्या को दूर किया जाये.

गिरिडीह: मोहम्मद इक़बाल अंशारी ने बिरनी गिरिडीह से बताया की बिरनी में विश्व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाई जा रही है.वे कहते है कि इस तरह से महिला दिवस मनाने से महिलाओं का उत्साह बढ़ता है. हमारे देश हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान सराहनीय रहा है. देश की आजादी के लड़ाई में भी महिलाओं ने पुरुषों के साथ कन्धा से कन्धा मिलकर उनका साथ दिया.हर काम में महिलाओं के योगदान का अलग महत्व है.

गिरिडीह: बिरनी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एसपी राज ने विश्व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कहते हैं कि झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड की महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई कार्यक्रम चलाई हैं सरकार द्वारा महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक रूप से सबल बनाने की कोशिश की है. झारखण्ड सरकार ने वर्ष २०१२ को बिटिया वर्ष घोषित किया जिसके कई सकारात्मक पहलु सामने आया है.इससे महिला साक्षरता दसर बढ़ी है. सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्य मंत्री लक्ष्मी लाडली योजना में अब तक लाभ राज्य के ६०,००० बच्चिओं को मिला है. सिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार आई है शिशु मृत्यु दर में कमी आई है.

गिरिडीह: मोहम्मद इक़बाल अंशारी ने बिरनी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ८ मार्च को सम्पूर्ण विश्व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मन रहा है . वे कहते हैं कि महिलाओं को समाज में एक विशेष स्थान मिला हुआ हैं लेकिन हमारे समाज में शिक्षा के आभाव के कारण महिलाओं को दहेज़ प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, डायन प्रथा जैसे अन्धविश्वास जैसे तरह-तरह के प्रताड़ना सहना पड़ता है. और आज भी चारदीवारी में सिमट कर रहने को मजबूर हैं. महिलाओं को सही माईने सम्पूर्ण अधिकार नही मिल पाया है.

Md Iqbal Ansari called from Birni district to talk about the plight of Women and their fight for empowerment. He stressed on the importance of education and awareness equally for all to eradicate influences of superstitions, blind faith, witchcraft that are deep-rooted in our society. It is the limited availability of education and low literacy that has confines the Women within the four walls to remain primitive. He concluded saying that education should be the foundation for building a modern, free and developed society.

Download | | Get Embed Code

Vinay Singham from Birni block of Giridih district called to share with the listeners of JMR about the new community radio station which is on air. He mentioned that, it is named Jagriti and is operated from Barmasiya village. This is a new avenue for the native people to voice out anything regarding their area.