गिरिडीह,बेंगाबाद से लक्ष्मणराम झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि बीपीएल सूचि में गड़बड़ी हुई है 20 वर्ष पुरानी सूचि लागु कर दी गयी है जिससे आम ग्रामीणों को परेशानी हो रही है उसमे सुधार कि जरुरत है.
जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से संजय कुमार मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बेंगाबाद अंतर्गत सड़क है जो काफी दिनों से मरम्मत नहीं होने के कारन टूट गया है जिससे लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.और बिजली की भी समस्या अधिक रहती है.अत:इस समस्या पर ध्यान दिया जाए.
सुजाता द्वारा गिरिडीह,बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कविता प्रस्तुत किया गया.
स्वेता द्वारा गिरिडीह,बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहानी प्रस्तुत किया गया.
स्वेता द्वारा गिरिडीह,बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया गया.
शिवनंदन वर्णवाल गिरिडीह,बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की बेंगाबाद में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जिससे बिमारिय फैलने की अंशंका है अत:ये स्वास्थ विभाग के उपायुक्त महोदय से अनुरोध करते है की बेंगाबाद में दवाइयो का छिडकाव कराया जाये।तथा साफ-सफाई का ध्यान रखा जाये।
जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सीओ,वीडियो नहीं रहते है.सभी पदाधिकारियो का ट्रांसफर हो गया है.और सभी जरुरी कार्य मोटेशन कार्य रुका हुवा है.और पहले से कार्यरत पदाधिकारियो का बेतन दो माह से रुक हुवा है.अत:झारखण्ड सरकार अनुरोध है कि जल्द से जल्द सीओ,बीडियो का दाखिला करवाया जाए.क्योकि आम ग्रामीणो को लम्बी दुरी तय करना पड़ता है.और निराश हो कर वापस आना पड़ता है.और ग्रामीणो के आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं करते है.
जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्राथमिक स्वस्थ केंद् स्वास्थ से सम्बंधित यह जानकारी देते है.की दवा कुछ मिलता है कुछ नहीं मिलता है.जो भी जरुरी दवा होता है उसे बहार से लेने को कहा जाता है.पहले के अपेक्षा डॉ तो होते है लेकिन दवा बही के बराबर दिया जाता है.अत:आग्रह है की इसपर कोई निर्देश दिया जाए.जिससे आम ग्रामीणो को दवा मिल सके.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह: लक्ष्मन राम बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश से अपील करते हुए कहते है कि कोर्ट में छोटी-छोटी कामो के लिए जैसे शपत पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि बनाने के लिए अफसरशाहियो द्वारा गरीब जनता से मुद्रा मोचन किया जाता है. अत: इस रोक लगनी चाहिए।