शिवनंदन वर्णवाल गिरिडीह,बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की बेंगाबाद में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जिससे बिमारिय फैलने की अंशंका है अत:ये स्वास्थ विभाग के उपायुक्त महोदय से अनुरोध करते है की बेंगाबाद में दवाइयो का छिडकाव कराया जाये।तथा साफ-सफाई का ध्यान रखा जाये।

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सीओ,वीडियो नहीं रहते है.सभी पदाधिकारियो का ट्रांसफर हो गया है.और सभी जरुरी कार्य मोटेशन कार्य रुका हुवा है.और पहले से कार्यरत पदाधिकारियो का बेतन दो माह से रुक हुवा है.अत:झारखण्ड सरकार अनुरोध है कि जल्द से जल्द सीओ,बीडियो का दाखिला करवाया जाए.क्योकि आम ग्रामीणो को लम्बी दुरी तय करना पड़ता है.और निराश हो कर वापस आना पड़ता है.और ग्रामीणो के आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं करते है.

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्राथमिक स्वस्थ केंद् स्वास्थ से सम्बंधित यह जानकारी देते है.की दवा कुछ मिलता है कुछ नहीं मिलता है.जो भी जरुरी दवा होता है उसे बहार से लेने को कहा जाता है.पहले के अपेक्षा डॉ तो होते है लेकिन दवा बही के बराबर दिया जाता है.अत:आग्रह है की इसपर कोई निर्देश दिया जाए.जिससे आम ग्रामीणो को दवा मिल सके.

Transcript Unavailable.

गिरिडीह: लक्ष्मन राम बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश से अपील करते हुए कहते है कि कोर्ट में छोटी-छोटी कामो के लिए जैसे शपत पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि बनाने के लिए अफसरशाहियो द्वारा गरीब जनता से मुद्रा मोचन किया जाता है. अत: इस रोक लगनी चाहिए।

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जनता के प्रतिनिधि,वार्ड सदस्य,मुखिया,प्रमुख्य,जिला परिसद सदस्य सभी सरकार के निति में कार्य नहीं करते है.गलत निति के विरुद्ध कार्य करते है.जिसमे उन्हें ज्यादा पैसा मिलता है.तथा २०वर्ष की पुरानी अंग्रेजी सूची से आम ग्रामीणो को लाभ यहां के प्रतिनिधि कैसे दे सकते है.अंग्रेजी सूचि के माध्यम से पैसे पूंजीपति वाले को ही देते है.और आम ग्रामीणो को लाभ से वंचित रखते है.

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड मोबाइल वाणी से द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ सम्बंधित चर्चा से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चिकित्सा प्रभारी अब समय पर आते है और आम ग्रामीणो को स्वास्थ सम्बंधित जांच कर दवा देते है.लेकिन नालियो का पानी को रोड में बहाया जाता है.जिससे आम ग्रामीणो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है.अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से आग्रह है की जो नालियो का पानी रोड में बहाया जाता है.उस पर जल्द ध्यान दिया जाए.

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की सर्पदंश से बचाव के लिए अब रिम्स अस्पताल में इंजेक्शन मिलता है. उसे शीघ्र दे कर जन बचाई जा सकती है.

गिरिडीह बेंगाबाद से श्वेत कुमारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।

गिरिडीह बेंगाबाद से श्वेत कुमारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।