जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से महेंद्र शाह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मुखियाओ के द्वारा इंदिरा आवास में घोर अनिमिक्ता वर्ती जा रही है.प्रतेक इंदिरा आवास में ५हजार से १०हजार तक की मांग की गई है.और जिनके घर है.उन्हें भी इंदिरा आवास आबंटित किया जा रहा है.

Transcript Unavailable.

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से स्वीटी कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है.कि सूचना का अधिकार भ्रष्टाचार निवारण का सत्र है. अब तक लोग इस कानून के प्रति जागरूक नहीं है.भारत सरकार ने एक विषय rti में डिप्लोमा करवाती है.अत:सभी लोगो से अनुरोध है की इस कानून के प्रति जागरूक होने का कष्ट करे.जिससे देश में भ्रष्टाचार खत्म हो सके.

जिला गिरिडीह के स्वेता कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जन्माअष्टमी के शुभ अवसर कृष्ण जन्मोत्सव की जानकारी दे रही है की भादो के अष्टमी तिथि को अधर्म का नाश करने और धर्म की पुन्ह: स्थापना करने के लिए धरती पर अवतरित हुए.

Transcript Unavailable.

गिरिडीह,बेंगाबाद से लक्ष्मणराम झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि बीपीएल सूचि में गड़बड़ी हुई है 20 वर्ष पुरानी सूचि लागु कर दी गयी है जिससे आम ग्रामीणों को परेशानी हो रही है उसमे सुधार कि जरुरत है.

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से संजय कुमार मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बेंगाबाद अंतर्गत सड़क है जो काफी दिनों से मरम्मत नहीं होने के कारन टूट गया है जिससे लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.और बिजली की भी समस्या अधिक रहती है.अत:इस समस्या पर ध्यान दिया जाए.

सुजाता द्वारा गिरिडीह,बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कविता प्रस्तुत किया गया.

स्वेता द्वारा गिरिडीह,बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहानी प्रस्तुत किया गया.

स्वेता द्वारा गिरिडीह,बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया गया.