जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जनता के प्रतिनिधि,वार्ड सदस्य,मुखिया,प्रमुख्य,जिला परिसद सदस्य सभी सरकार के निति में कार्य नहीं करते है.गलत निति के विरुद्ध कार्य करते है.जिसमे उन्हें ज्यादा पैसा मिलता है.तथा २०वर्ष की पुरानी अंग्रेजी सूची से आम ग्रामीणो को लाभ यहां के प्रतिनिधि कैसे दे सकते है.अंग्रेजी सूचि के माध्यम से पैसे पूंजीपति वाले को ही देते है.और आम ग्रामीणो को लाभ से वंचित रखते है.
जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड मोबाइल वाणी से द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ सम्बंधित चर्चा से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चिकित्सा प्रभारी अब समय पर आते है और आम ग्रामीणो को स्वास्थ सम्बंधित जांच कर दवा देते है.लेकिन नालियो का पानी को रोड में बहाया जाता है.जिससे आम ग्रामीणो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है.अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से आग्रह है की जो नालियो का पानी रोड में बहाया जाता है.उस पर जल्द ध्यान दिया जाए.
जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की सर्पदंश से बचाव के लिए अब रिम्स अस्पताल में इंजेक्शन मिलता है. उसे शीघ्र दे कर जन बचाई जा सकती है.
गिरिडीह बेंगाबाद से श्वेत कुमारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।
गिरिडीह बेंगाबाद से श्वेत कुमारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।
गिरिडीह बेंगाबाद से संगीता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किया।
गिरिडीह बिरनी से हिमांशु कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कविता प्रस्तुत किया।
गिरिडीह बेंगाबाद से श्वेत कुमारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।
गिरिडीह बेंगाबाद से भारत कुमार ने एक कविता झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत किया।
गिरिडीह: लक्ष्मन राम बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राज्य में पंचायत चुनाव हुए 2 साल से अधिक हो गया। इसके तहत पंचायतों में जल सहिया का चयन भी किया गया लेकिन यह पता नही चल पाया की आखिर उनका चयन किस लिए किया गया है चूँकि चापाकल से गन्दा पानी निकलता है लेकिन इस पर न तो पीएचडी विभाग का ध्यान है और न ही चयनित जल सहियाओ का। इस इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।