गिरिडीह:लक्ष्मण राम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि यहाँ पागल कुत्तों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है।जो की सुनने में आया कि यहाँ के करीब 7 किलोमीटर आगे चकरधार गाओं में किसी को पागल कुत्ते ने काट दिया और फिर बेंगाबाद के मुख्य बाजार में मुलिसा बेटा और मैनाटांड़ के तफ़्ती जो बाजार में रहता है उसको काट लिया इस तरह से 12 लोगों को काट लिया उन्हें प्राथमिक स्वस्थ केंद्र जो की देवां प्रखंड में है ब्लॉक के नजदीक में जो सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के नाम से जाना जाता है जिसे सरकार कई रूपए खर्च करके ग्रामीणो के लिए बनाया है पर यहाँ पर कोई भी डॉक्टर,कर्मचारी पदाधिकारी नहीं रकहते है। यह घटना बीते दिन की है। आज भी कुत्ते ने किसी को काट लिया है।लेकिन यहाँ के करीब 3 किलोमीटर उस कुत्ते को मार दिया गया है। लेकिन इससे यह भी उजागर हुआ कि डॉक्टर और अफसर केवल खानापूर्ती करते है।
गिरिडीह,बेंगाबाद से पंकज कुमार वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की पघरिया मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में तब्दील कर दिया गया पर यहाँ पर शिक्ष्कोकी भारी कमी है केवल पारा शिक्षको के बदोलत पढाई होती है और दुसरे स्कुल जाने के लिए तीसी भी नहीं देते है अत:सरकार यहाँ पर शिक्षको को जल्द से जल्द भेजे।
गिरिडीह:बेंगाबाद से लाक्स्मन राम जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की जितने भी वार्ड सदस्य,मुखिया,प्रमुख सभी को अफसर ने बांध के रखा है इतना ही नहीं जितनो का bpl था apl कर दिया और apl का bpl कर दिया,इसलिए इनका झारखण्ड सरकार से आग्रह है की इस तरह से झारखण्ड वाशियो से खिलवाड़ न करे और गरीबो को काम करने का मौका दे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह से बाल मुकुंद वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल-विवाह पर राय दे रहे है, इन्होने कहा दहेज़ के कारण ही बाल विवाह बढ़ रहे है,दहेज़ कि बढ़ती मांग को लेकर ही लोग अपनी बेटियो कि कम उम्र में ही शादी कर देते है
गिरिडीह:बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की घरेलु हिंसा जब महिलाओ पर होती है तो सबसे पहले गाँव के बड़े वुजुर्गो को इसकी जानकारी देना चाहिए और वार्ड सदस्य एवं मुखिया को जानकारी देना चाहिए अगर मुखिया इस पर फैसला दे सकता है तो बहुत ही अच्छा है और अगर नहीं दे पाते है तो थाना एवं SP के पास जाना चाहिए और अगर SP भी कुछ नहीं करते है, तो न्यायलय का सरण लेना चाहिये,इसमें घरेलु हिंसा पर कार्यवाही किया जायेगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
