गिरिडीह,बेंगाबाद से लक्ष्मण कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की गिरिडीह जिले में अवैध तरीके से कोयला का कारोबार प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है मनरेगा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है साथ ही जान वितरण प्रणाली में भी घोर अनियमितता बरती जा रही है लोगो को सही से राशन नहीं दिया जा रहा है कालाबाजारियो का बोलबाला है अत:सरकार चुप क्यो बैठी है भ्रष्ट पदाधिकारियो पर कोई कार्रवाई क्यो नहीं करती है.

गिरिडीह,बेंगाबाद से लक्ष्मन राम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि 9वी कक्षा से लेकर मैट्रिक

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

गिरिडीह:लक्ष्मण राम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि NIT की जो प्रक्रिया है खाद्य आपूर्ति विभाग झारखण्ड सरकार का वो अभी दो महीने तक के लिए है सभी प्रखंडो में अभी राशन कार्ड पहुँच चुका है और आम ग्रामीणों में से बहुतो को APL को BPL और BPL को APL बना दिया गया है।और जिनका नाम छूट गया है वो कर्द्धरिओन का एक भी नाम नहीं डाला गया है सूची में तो उसको राशन कार्स कैसे दिया जाएगा ?इसलिए गिरिडीह जिला वासिओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए यह प्रक्रिया फिर से शुरू होने चाहिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड स्तर पर।

Transcript Unavailable.

गिरिडीह:लक्ष्मण राम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि यहाँ पागल कुत्तों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है।जो की सुनने में आया कि यहाँ के करीब 7 किलोमीटर आगे चकरधार गाओं में किसी को पागल कुत्ते ने काट दिया और फिर बेंगाबाद के मुख्य बाजार में मुलिसा बेटा और मैनाटांड़ के तफ़्ती जो बाजार में रहता है उसको काट लिया इस तरह से 12 लोगों को काट लिया उन्हें प्राथमिक स्वस्थ केंद्र जो की देवां प्रखंड में है ब्लॉक के नजदीक में जो सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के नाम से जाना जाता है जिसे सरकार कई रूपए खर्च करके ग्रामीणो के लिए बनाया है पर यहाँ पर कोई भी डॉक्टर,कर्मचारी पदाधिकारी नहीं रकहते है। यह घटना बीते दिन की है। आज भी कुत्ते ने किसी को काट लिया है।लेकिन यहाँ के करीब 3 किलोमीटर उस कुत्ते को मार दिया गया है। लेकिन इससे यह भी उजागर हुआ कि डॉक्टर और अफसर केवल खानापूर्ती करते है।

गिरिडीह,बेंगाबाद से पंकज कुमार वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की पघरिया मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में तब्दील कर दिया गया पर यहाँ पर शिक्ष्कोकी भारी कमी है केवल पारा शिक्षको के बदोलत पढाई होती है और दुसरे स्कुल जाने के लिए तीसी भी नहीं देते है अत:सरकार यहाँ पर शिक्षको को जल्द से जल्द भेजे।

गिरिडीह:बेंगाबाद से लाक्स्मन राम जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की जितने भी वार्ड सदस्य,मुखिया,प्रमुख सभी को अफसर ने बांध के रखा है इतना ही नहीं जितनो का bpl था apl कर दिया और apl का bpl कर दिया,इसलिए इनका झारखण्ड सरकार से आग्रह है की इस तरह से झारखण्ड वाशियो से खिलवाड़ न करे और गरीबो को काम करने का मौका दे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.