बोकारो पेटरवार से जब्बार अंसारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पूज्य श्री जगजीवन महाराज अस्पताल को एम्बुलेंस एक समारोह का आयोजन कर उपलब्ध करवाया गया.सामाजिक बैंकिंग के अंतर्गत कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक जगजीवन दास नारायण पटना मंडल के द्वारा किया गया.पूज्य जयंत मुनि जी महाराज एवं पूज्य अरुण मुनि जी महाराज के सयुक्त तत्वावधान में किया गया.मुख्य महाप्रबंधक ने कहा की यह एक महान कार्य हैं एवं शिक्षा और स्वास्थ्य, सामाजिक कार्यो में बैंक अपने लाभ का १ प्रतिशत खर्च करती हैं.इस मौके पर बैंक के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Bokaro: Jabbar Ansari called Petrwar, Bokaro to inform about the twenty new commercial shops at Petrawar Market. Mihir Singh Chaudhury, President, Zila Parishad innaugrated the foundation stone laying ceremony in presence of many others from the region. The thirty lakh construction project will be made on the Zila Parishad land in Petrawar Market area. The Zila Parishad President commented that the already shops running on the market are not built in a planned manner, hence they have consulted the Engineer to chalk the best plan for optimum usage of land available in the market area.
कृष्ण किशोर जी बोकारो पेटरवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पेटरवार प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव एवं जाँच की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं और नहीं इस केंद्र में डॉक्टरों की भी सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. इस स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक सहिया की वयवस्था हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.
बोकारो पेटरवार से जब्बार अंसारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील प्रसाद एवं जिला समन्वयक एल के दास से बात की जिन्होंने बताया की केंद्र सरकार की सीधी नगद लाभ योजना के अंतर्गत लाभुको के खाते में सीधे पैसे का स्थानांतरण कर दिया जायेगा जिससे सही व्यक्ति को एवं सही समय पर पैसे की प्राप्ति हो जाएगी. इस कार्य के लिए सरकार ने ७८ जिलो को चयनित किया हैं जिसके अंतर्गत झारखण्ड के ३ जिले हैं. इसी योजना के तहत आज बैंक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे.इस बैठक में निर्णय लिया गुआ की हर पंचायत भवन में कैंप लगाकर लाभुको का खता खोला जायेगा.
बोकारो: आशीष कुमार पाल ने पिछरी गाँव,प्रखंड पेटरवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज पंचायती राज दिवस मनाई गई लेकिन आज झारखण्ड में पंचायत के चुनाव हुए २ वर्ष से अधिक हो गया लेकिन ग्रामीणों को पंचायती राज का लाभ नहीं मिल पा रहा है कारण है पंचायती राज में भ्रष्टाचार का व्याप्त होना. पंचायत में बिना ग्राम सभा किये योजनाओं को पारित किया जाता है यही वजह है कि कोई भी योजना सही से लागु नही हो पा रहा है.पैसों का बन्दरबाट किया जा रहा है.वे कहते हैं कि वास्तव में पंचायती राज को जमीनी स्तर तक पहुँचाना है तो सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को अपने आत्म सम्मान जगाना होगा और ग्रामीणों के हित का ख्याल रखना होगा.
बोकारो पेटरवार से आशीष कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन के सम्बन्ध में बताया की उनके क्षेत्र में १९६५ में एक परियोजना शुरुआत की गए थी जिसका नाम डी आर एन डी ए था. इस परियोजना में कई गांवों के जमीनों का अधिग्रहण किया गया था.इस परियोजना को बिच में ही बांध कर दिया गया और इस परियोजना के अंतर्गत कुछ विस्थापितों को नौकरी मिली और कुछ विस्थापितों को नहीं मिली एवं गलत कागजात बना कर नौकरी ले ली. इस परियोजना के कार्यावयन के दौरान कई जगहों पर गढ़े कर दिए हैं जिस कारन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं एवं विस्थापितों को पलायन करने पर मजबूर हैं.
Bokaro: Asish Kumar called from Petrawar, Bokaro to talk about displacement and also share the pain of the victims of this phenomenon. He appreciated the initiative by JMV to discuss the issue of displacement. He mentioned about the plight of the backward open caste community whose land has been acquired by BCCL in the 1965 and still nothing has been done for the rehabilitation of the displaced.
Transcript Unavailable.
बोकारो: आशीष कुमार ने पेटरवार प्रखंड के पिछड़ी पंचायत से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वर्तमान समय में पुरे राज्य में शिक्षा का अधिकार कानून लागु किया गया है जिसके तहत बीपीएल परिवारों के बच्चों को नीजि स्कूलों में २५ % नामांकन नि:शुल्क करना है लेकिन दुःख की बात है कि आज पुरे बोकारो जिला में एक भी नामांकन नही किया गया है. इस तरह से राज्य में खुलेआम शिक्षा के अधिकार कानून का उलंघन हो रहा है.
बोकारो: कृष्णा किशोर ने पेटरवार, चापी, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि ३१ मार्च को सुबह १० बजे से पेटरवार प्रखंड में सूचना का अधिकार कानून का जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी जिसमे बताया जायेगा कि ये अधिनियम कैसे बना क्यों बना और इस अधिनियम के तहत सरकारी कार्यालयों से कैसे जानकारी हासिल की जा सकती है आदि. इस अधिनियम के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.