निर्मल महतो बोकारो पेटरवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर इसे सुनने वाले सभी किसान भाइयो को सन्देश दिया की वे खेती में देशी धन का प्रयोग करे जिससे उपज भी अच्छी मिलती हैं और स्वास्थय के लिए लाभदायक होती हैं.
Transcript Unavailable.
बोकारो: ज़बार अंशारी ने पेटरवार,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय दे न्यायाधिश के कार्यालय आदेश से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक मेगा कोल अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस मेगा लोक अदालत में विभिन्न मुद्दो का निपटारा किया जायेगा जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश रवि शंकर उपाध्याय ने दी .
जब्बार अंसारी बोकारो पेटरवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की झारखण्ड राज्य N.R.H.M कर्मचारियो का एक दिवसीय हड़ताल २ जुलाई को किया गया जिसमे उनके द्वारा विभिन्न मांगो मसलन सहिया को नियमित भुगतान, डोक्टरो की स्थायी नियुक्ति आदि मांगो को लेकर धरना प्रदशन किया गया.
जिला बोकारो के पेटरवार से जब्बार अंशारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पेटरवार हाई स्कुल में सिधु कान्हू हुल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर अध्यक्ष जय नरायण मुर्मू संरक्षक मनोहर मुर्मू के द्वारा इस कार्यक्रम को संचालन किया जा रहा हैसिधु कान्हू के फोटो पर पुष्प अर्पित किया जा रहा है लोगों कि संख्या काफी मात्रा में देखा जा रहा है लोगों द्वारा जुलुस भी निकाली जा रही है.
बोकारो चास से जब्बर अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जिले में 3-4 पावर प्लांट जैसे की पतरातू पावर प्लांट,बोकारो थर्मल पावर स्टेशन प्लांट,तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन,चन्द्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन होने के बावजूद भी लोगो 12-12घंटे बिजली न होने की परेशानी का सामना कारन पड़ा रहा है लोग के द्वारा मासिक बिजली शुल्क अदा करने के बावजूद भी समय से बिजली उपलब्ध नहीं कराती जाती है अत: ये सरकार से अनुरोध करते है की इस समस्या से लोगो जल्द से जल्द रहत दी जाये
बोकारो:ज़बार अंशारी ने पेटरवार,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जो की स्वेम सहायता समूह पर आधारित है.जिसका कार्यशाला वनविभाग में आयोजित किउय गया है.इस कार्यशाला में कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे जिन्होने एसएचजी के बारे में जानकारी दी.
Transcript Unavailable.
नयन खन्ना बोकारो पेटरवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक डायलोग प्रस्तुत किया.
Bokaro: Vidyanand Pandey called from Petrawar, Bokaro to talk about the rainfall in Bokaro region and its goodness for the farmers. He added that the rain water is good for Kharif crops as it will kill the pest in the soil. This will also boost the growth of grass in the fields for ruminating animals of the region.