Krishna Kishore Saviour from Petrawar block of Bokaro district called up to inform about the ongoing Sarhul celebrations in their area. He talked about the beautiful cultural programme to be staged by the adults and children of the community.

बोकारो:आशीष कुमार ने बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के विषय में कहते हैं कि इसके लिए हम सभी एक साथ मिलकर सहयोग करने की आवश्यकता है.वे कहते हैं समाज की सारी नारियां एक सम्मान हैं या फिर नारी के द्वारा पुरुष भी उत्पीड़न का शिकार होते हैं यह एक विचारनिए प्रश्न है.आज न नारी पुरुष के द्वारा उत्पीड़न का शिकार होती है बल्कि पुरुष भी नारी के द्वारा उत्पीड़ित होते हैं लेकिन हाल ही में दिल्ली में घटी घटना को देख कर यह कहना उचित नही लगता की पुरुष भी नारी के द्वारा उत्पीड़न का शिकार होते है. लेकिन जरुरी है दोनों पहलु को नजर में रखकर ही बात करनी उचित है. नारी के बीना समज अधुरा है यह बात हमे नही भूलना चाहिए.

Ashish Kumar Pal from Petrawar block of Bokaro district called to share his opinion on migration. He shared that instead of providing employment to the labourers who raised their need for work under MNREGA scheme to the BDO, was not taken seriously rather the officer threatened the wife of one of the labourer who worked in the Anganwadi Kendra of the same area. Ashish Kumar Pal, informed that such a behaviour is very shameful and the BDO should be taken to task as soon as possible.

Download | | Get Embed Code

Kumari Pragya from Petrawar block of Bokaro district called up to share a rhyme with the listeners of JMR.

बोकारो: आशीष कुमार पाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बेरमो कोयलांचल में हर रोज करोड़ो रुपये की कोयले की कारोबारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन लोगो ने एक टीम बना कर तारनी परियोजना , कारीपानी कल्याणी परियोजना, का दौरा किया। उस क्रम में पाया कि ओवरलोड में सैकड़ो ट्रक का आवागमन किया जा रहा है और कोयले का हेराफेरी किया जा रहा है। इस तरह के ओवरलोडिंग से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

बोकारो: आशीष कुमार पाल ने बोकारो जिला के पिछड़ी गाँव से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि 32 वर्षो के बाद राज्य में पंचायत चुनाव हुआ। लेकिन दुःख की बात तो यह है कि पंचातय चुनाव के दो साल बीत जाने के बाद भी पेटरवार प्रखंड के पिछड़ी , उतरी पंचायत तो क्या पुरे बोकारो जिला में ग्राम सभा का आयोजन नही किया जाता है। झारखण्ड सरकार की एक निर्देश है ग्राम सभा मर 33 % महिलाओं की संख्या होनी चाहिए लेकिन यहाँ पर तो महिलाओं की उपस्थिति ना के बराबर होती है। बिना ग्राम सभा किये ही कुछ लोग मनमाने तरीके से योजना का चयन करते हैं।अत: राजपाल से अनुरोध है कि राईट टू रिकॉल और राईट टू रिजेक्ट लागु किया जाये।

बोकारो: पेटरवार , बोकारो से ज़बार अंशारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि पेटरवार 25 जानवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन विद्यानन्द पांडे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिज्ञा लिया गया।

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Jabbar Ansari from Petrawar, Bokaro called up to inform about a workshop being organized by the Ministry of Labour in Petrawar Auditorium. He says that the main take aways from the workshop were the discussions on making better provisions to curb child labor.

बोकारो: बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड से जबार अंशारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि दन्त चिकित्सक का 3 दिवसीय सम्मलेन 14 से 16 दिसंबर तक बोकारो क्लब में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के सचिव ने डॉ नागेन्द्र रिसर्च सेंटर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के सम्मेलन प्रत्येक दस साल में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया की इस सम्मलेन में देश से चिकित्सक शामिल होंगे। जिसमे दांतों से सम्बंधित होने वाली विभिन्न तरह के बिमारियों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।