लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम, पेटरवार के प्रांगण में प्रार्थना सभा के समय इस क्षेत्र में शिक्षा प्रदीप्त करने वाले इस विद्यालय के संस्थापक, पूर्व चेयरमैन तथा महान समाजसेवी स्व. रघुनाथ प्रसाद बक्शी की 13 वीं पुण्य तिथि श्रध्दा भाव से मनायी गयी
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत को मॉडल के रूप में विकसित करने को ले कर रविवार को सदमाकला पंचायत सचिवालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें केरल (किला ) से आये तीन सदस्यीय टीम के प्रतिनिधि सुमैना एसके, पंचायत राज विभाग के सलाह कार धीरज कुमार महतो व पंचायत सचिव लखी राम बेदिया ने बताया कि झारखण्ड राज्य के कुल 26 पंचायत जिसमें बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत (कुल तीन) पंचायत पेटरवार, बुंडू व सदमाकला पंचायत को आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए चयनित किया गया है
पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के ओबरा ग्राम के निकट सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे एक बाइक की टक्कर से ओबरा ग्राम निवासी स्व. बलु महतो का पुत्र शकुंद महतो (55 वर्ष ) की मौत हो गयी। जबकि बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।
भारत माला फेज टू वाराणसी से कोलकाता एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए शनिवार को कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पचांयत सचिवालय में रैयतों का एक शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया अनीता देवी के प्रतिनिधि बैजनाथ महतो ने की
Transcript Unavailable.
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के पेटरवार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस आगमन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक व डीएफओ रजनीश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को पुलिस के सशस्त्र बल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
Transcript Unavailable.
पेटरवार. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ पथ पर थाना क्षेत्र के लेपो गांव के पास स्थित होटल शिवानी के ऊपर बरगद पेड़ का मोटा हिस्सा टूट कर गिर जाने के कारण होटल मालिक और दो कर्मियों को मामूली चोट लगी है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बाल-बाल बच गए. इधर हो रही लगातार हल्की बारिश के कारण बरगद का पेड़ भारी हो गया जो हवा के झोंके से बरगद पेड़ का एक मोटा भाग टूट कर होटल के ऊपर गिर गया. जिसके कारण होटल पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया. जबकि दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बच गए. होटल पर बरगद का पेड़ गिरने के कारण होटल संचालक बरतु महतो ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बाद हो गयी. भुक्तभोगी होटल संचालक ने बताया कि मैं दुकान के काउंटर में बैठा था और होटल मिस्त्री खाना बना रहा था जबकि कई कर्मचारी होटल के पीछे साइड में बैठे हुए थे और बरगद पेड़ का एक मोटा भाग होटल के ऊपर गिर गया. कहा कि होटल के ऊपर पेड़ गिरने के कारण होटल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मैं काउंटर से हट कर अपनी जान बचया. हल्की चोट लगी. जबकि होटल कर्मियों को मामूली चोट लगी.
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला पेटरवार थाना पोस्ट चांदो ग्राम गर्री से रामरतन विद्यासागर मुर्मू ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें वृद्धा पेंशन के तहत तीन महीने का राशि मिला लेकिन वर्ष 2022 के जुलाई महीने के बाद से वृद्धा पेंशन नहीं मिला है
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के पेटरवार प्रखंड के उत्तासरा से किशोरी नायक ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्होने सुखाड़ राशि के तहत ऑनलाइन आवेदन दिया था लेकिन अब तक राहत राशि नहीं मिल पाई है।