कमलेश जयसवाल,बोकारो के कसमार प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि सूखे की अाशंका से किसान भयभीत। कसमार प्रखंड क्षेत्र मे पिछले कई दिनो से बारिश नही हुई है। पिछले कई दिनो से बादल तो उमड़ते है पर संतोषजनक एवं अाशानुरूप बारिश नही होने एवं प्रचंड गर्मी की वजह से धान की बिचड़े गर्मी से पीले होने लगे है।अनियमित बारिश से किसान चिंतित एवं भयभीत होने लगे है क्योकी विगत वर्ष भी सूखे का नुकसान किसान को छेलना पड़ा था परंतु अगर इस बार भी ऐसा मौसम रहा तो किसानो को तबाह कर देगा साथ ही इनका कहना है की मानसून पर अधारित खेती किसी जुए से कम नही होती। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं,तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर.
कमलेश जायसवाल, बोकारो के कसमार प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि अाधार कार्ड बनाना हुअा बिल्कुल मुफ्त। ग्रामीणो के द्वारा विभिन्न क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र द्वारा जो अाधार कार्ड बनाया जाता है वह बिल्कुल मुफ्त मे बनाया जाना है,यह बाते कसमार प्रखंड के प्रमुख,उपप्रमुख तथा समाजसेवी ने कही है।इन्होने कहा है की किसी भी प्रज्ञा केंद्र पर यदि कोई पैसो की मांग करते है तो उसकी सूचना तुरंत देनी है ताकि कार्यवाही तुरंत किया जा सके।
कमलेश जायसवाल,बोकारो के कसमार प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चिकित्सक के अभाव मे रात्रिकालीन सेवा बाधित।समुदायिक स्वास्थ केंद्र कसमार मे चिकित्सक के अभाव मे रात्रिकालीन सेवा बाधित हो रहे है। रात्रि के 9 बजे से सुबह के 9 बजे तक कोई भी चिकित्सक वर्तमान समय मे उपलब्ध नही रहते है जिससे ग्रामीणो मे भय की स्थिति बनी रहती है,समुदायिक स्वास्थ केंद्र कसमार मे डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण लोग भगवान के भरोसे रहते है। करोड़ो की लागत से बना यह स्वास्थ केंद्र जिस उद्देश्य के साथ बना था और ग्रामीणो ने जो अाशा और विश्वाश किया था की इतना बड़ा अस्पताल बन रहा है की अब कही भटकना पड़ेगा लेकिन अाशा और विश्वाश ज्यादा दिन तक कायम नही रह पाया। इस अस्पताल मे कई कमिया अाज भी है जिसे दूर कर ग्रामीणो के विश्वाश जितने का प्रयास करने होँगे। अगर आप भी इस तरह कोई जानकारी या ख़बरे साझा करना चाहते है,तो हमारे निशुल्क नंबर 08800097458 पर मिस्ड कॉल दे।
जिला बोकारो, कसमार प्रखंड से अनीस कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जो विधवा पेंशन पाते है उन्हें पोस्ट अॉफिस के माध्यम से सरकारी योजना अंतर्गत सात माह से पेंशन नही मिला है,बैंक से मिल जाता है पर् पोस्ट अॉफिस से नही मिल रहा है। कितने लोग है जो उन पर् अश्रित है नही मिलने के कारण उनका जीवन जीना मुश्किल हो रहा है। सरकार तो बहुत लंबी लंबी बाते करती है योजनाए अाती है पर् पता नही चल पाता है योजना रास्ते मे ही खत्म हो जाती है बहुतो को उनकी जानकारी भी नही रहती है सरकार को घर घर की जानकारी होनी चाहिए लोगो मे योजना की जागरुकता होनी चाहिए। अत: सरकार से अनुरोध है की इनका जल्द भुगतान किया जाए।
कसमार से कमलेश जैसवाल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में अपने मांगो को लेकर शामिल होने कसमार से रांची रवाना हुए तमाम संयोजिका,रसोइया,ग्राम शिक्षा समिति एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षगन , इनके प्रमुख मांगो में उचित मानदेय व समय पर बैंक अकाउंट के द्वारा मासिक भुगतान,स्थायीकरण करने की मांग ,रात्रि प्रहरी की मांग , सरकारी दर पर आधारित मजदूरी भुगतान की मांग आदि है।दोस्तो अगर आप भी इसी तरह की ख़बरें हमारे साथ बांटना चाहते है तो कॉल करे ,हमारे नि:शुल्क नंबर 08800097458 पर।
कमलेश जयसवाल,बोकारो के कसमार प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कसमार प्रखंड के मंजीरा पंचायत के टोला निवासी बुजुर्ग निरंजन महतो के जमीन पर दो वर्ष पूर्व मनरेगा योजना से एक कूप निर्माण कार्य शुरू हुआ था,खुदाई कार्य पूर्ण होने के उपरांत जोड़ाई कार्य शुरू होते ही बारिश का पानी कूप में भर जाने और मिट्टी धस जाने से कूप निर्माण रुक गया था जिसे प्राथमिकता के साथ बोकारो मोबाइल वाणी पर दिनांक 17/04/2016 को प्रसारित किया गया था और इसका असर दिखा की अब मनरेगा कूप का काम फिर से शुरू हो गया.इसके लिए ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रखंड-कसमार,जिला-बोकारो,झारखण्ड से कमलेश जायसवाल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि महाशिवरात्रि आज है और आज के दिन शिवल्यो में भीड़ उमड़ आई है शिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी मंदिरो में पूजन किया जा रहा है सुबह से ही शिवालयो में भीड़ लगी हुई है सभी मंदिरो में भक्तो की लम्बी कतार लगी हुई है, पुजारी बताते है कि इस बार शिवरात्रि सोमवार को पड़ा है जो बहुत शुभ है।
विश्नुचरण महतो,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की सही पंचायत मुख्या,सही वार्ड का चुनाव करे और मतदान उन्ही को दे जो हमारे गांव का विकास कर सके