झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने 27 मई 2020 को 'बिजली ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में जीने को विवश है आदिवासी बहुल क्षेत्र नावांबांध ' शीर्षक की एक ख़बर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था। जिसमे बताया गया था कि विष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर पंचायत अंतर्गत नावाबांध स्थित आदिवासी बहुल क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगभग 40 परिवार अंधेरे में जीने को विवश थे । लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दिया तथा बिजली विभाग के नाम पर आवेदन लिखकर जमा भी किया परन्तु मुखिया द्वारा जल्द ही ट्रांसफार्मर मिलने का आश्वासन देने के बावज़ूद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इस ख़बर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित कर कई व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से प्रखंड के मुखिया ,समाजसेवी ,बिजली विभाग के कनीय अभियंता के मोबाइल में फारवर्ड कर सुनाया गया। जिसके बाद विभाग के अभियंता ने आठ घंटे के बाद इस खबर को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय नावाबांध के लोगों को कंज्यूमर बनने के बाद विभाग की ओर से नया ट्रांसफार्मर दिलवाने का आश्वासन दिया। मुखिया के पति प्रभात कुमार ने भी इस समस्या को गंभीरता से लिया