झारखंड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दिनाँक 23/04/2020 को मोबाइल वाणी पर प्रमुख्ता के साथ एक खबर चलाया गया जिसका शीर्षक था " कुलगो गैस एजेंसी द्वारा गैस वितरण नहीं होने से आम उपभोक्ता परेशान " इस खबर में बताया गया था कि सोनपुरा पंचायत वासियों को गिरिडीह ज़िले के कुलगो गैस एजेंसी द्वारा गैस सिलेण्डर का वितरण नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि गिरिडीह जिला काफ़ी दूर होने के कारण लोग खुद से जा कर सिलेंडर नहीं ले पा रहें हैं। लेकिन एजेंसी कभी भी समय पर सिलेंडर रिफलिंग करने नहीं आते हैं और दो तीन माह तक गायब भी हो जाते हैं। इस खबर को वाट्सएप्प एवं फेसबुक के माध्यम से प्रसारित किया गया। खबर चलने के बाद कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के सभी उपभोक्ताओं के घर-घर जा कर कुलगो गैस एजेंसी द्वारा गैस जा वितरण कर दिया गया। मोबाइल वाणी ने लॉक डाउन के बीच जलावन की समस्या से खाना बनाने में हो रही परेशानी से लोगों को राहत दी है। लोगों ने मोबाइल वाणी के अथक प्रयासों का सराहना भी किए हैं