झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के कटकमदाग प्रखंड से लखन कुमार की बातचीत जेएसएल पीएफ के बीपीएम भावेश कुमार जी से हुई और उन्होंने बताया कि दिनाँक-06/04/2020 को मोबाइल वाणी के द्वारा यह सन्देश सुनने को मिला कि जानकारी के अभाव में लोग दीदी किचन का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।इसे सुनकर भावेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों की सहायता से लोगों को इसके बारे में जागरूक किया। लॉक डाउन के कारण गरीब,असहाय व मजदूरों को सबसे अधिक समस्या भोजन की होने लगी है। इसे देखते हुए दीदी किचन का आयोजन कर सखी मंडल की दीदीयों की सहायता से प्रत्येक दिन लगभग 800 लोगों को निःशुल्क दो बार दोपहर और रात में भोजन करवाया जाता है। इसमें मुख्य रूप से सखी मंडल की दीदीयों का योगदान रहता है। वे अपने स्तर से चावल,दाल और सब्जी इकठ्ठा कर मिलजुल कर भोजन बना कर लोगों को खिलाती हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए भावेश कुमार जी ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।