झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के कटकमदाग प्रखंड से लखन कुमार की बातचीत कसमार प्रखंड के बिडियो जीतेन्द्र कुमार मंडल से हुई। इस बातचीत में उन्होंने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हुए कहा हैं कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन कर दी गई है। इस दौरान जगह-जगह कई समस्याएँ उत्पन्न हो रही है। हालाँकि सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से जुटे हुए हैं। उन्ही समस्याओं में एक समस्या किसानों की थी जिसे लखन कुमार ने दिनाँक 31/03/2020 को महेंद्र प्रसाद जी से फोन में बातचीत कर इसे मोबाइल वाणी में प्रसारित किया था जिसका आइटम नंबर- 2014859 है। इस बातचीत में बानादाग निवासी प्रगतिशील किसान महेंद्र प्रसाद ने कहा कि किसानों को दो तरफा मार झेलना पड़ रहा है। 15 दिन पूर्व ओलावृष्टि से फसलें नष्ट हो गई। अब कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन से फसलें खेत-बारी व घर भी बर्बाद हो रहा है।इस समस्या पर बीडीओ जीतेन्द्र कुमार मंडल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो भी किसान अपनी सब्जियों को बेचना चाहते हैं वो ब्लॉक में आ कर आवेदन जमा कर सकते हैं। क्योंकि जिला से यह आदेश आया है कि सभी किसानों के सब्जियों को वेंडर के रूप में आवेदन कर उसे होम डिलेवरी कराया जाए। किसानो के लिए यह सुविधा 24 घण्टे चालू रहेगी। साथ ही किसानों द्वारा 15 दिन पूर्व अंचल में जो आवेदन जमा किया गया था उस पर भी कार्यवाई कि जाएगी। फिलहाल सभी अधिकारी कोरोना से आई इस आपदा के निपटारे में लगी हुई है।