झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से शिवनारायण मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि एक ओर जहाँ पूरा बोकारो जिला ओडीएफ घोषित हो चूका है वहीँ जिले के दूसरी ओर जरीडीह प्रखंड अंतर्गत गायछन्दा पंचायत में अनेक लोगों को शौचालय का लाभ मिला ही नहीं है।इस विषय पर पंचायत के सूरज नारायण घटवार,अरुण सिंह,दुबराज सिंह,आदि का कहना है कि एक ओर सरकारी पदाधिकारी गाँव को एक खुले में सौच से मुक्त गाँव बनाने के लिए गाँव- गाँव में जाकर जागरूकता अभियान चलते है,वहीँ दूसरी ओर स्वक्षता अभियान के प्रति प्रखंड के पदाधिकारियों की लापरवाही अपने आप में आश्चर्यजनक है।जिस कारण ग्रामीण खुले में सौच जाने को विवश है,खास कर के महिलाओं को काफी दिक्कतें होती हैं। इसकी थोड़ी भी चिंता अधिकारियों को नहीं हैं।ग्रामीणों नें जिला प्रशासन से अभिलंभ शौचालय बनवाने की मांग की है।