झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड से गांव रविंदर कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कटकमसांडी प्रखंड के बाझा पंचायत अंतर्गत परेवतरी गॉँव में आने जाने के लिए सड़क नहीं है। चारों ओर जंगलो से घिरा इस गांव में मुख्य रूप से आने जाने के लिए पगडण्डी ही एक मात्र सहारा है। गाँव को जोड़ने के लिए आज तक सरकार कि ओर से कोई भी पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। जिस कारण गांव के लोगों को आवागमन के लिए जंगली पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है। बरसात के दिनों में अधिक बारिश होने के कारण जंगल का पुरा पानी गांव में आ जाता है जिस कारण सभी पगडंडियाँ बाढ़ के पानी से ध्वस्त हो जाता है और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं।यदि गाँव में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे लेने के लिए गांव में एम्बुलेंस नहीं आ पाता है ,जिस कारण मरीजों को गांव से मुख्य सड़क तक लाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस विषय में जब अनुसूचित जाती व जनजातियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण करवाने के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, परन्तु आज तक इस गाँव में किसी भी अधिकारी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया है। सड़क के अभाव के कारण इस गाँव की स्थिति नरकिये बनी हुई है।जर्जर सड़क होने के कारण किसानों को भी अपने फसलों के उत्पाद मुख्य सड़क तक ले जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अब स्थिति यह है कि किसानों के फसल उत्पाद को बिचौलियों द्वारा ओने पौने दाम में खरीद कर किसानों का शोषण करते हैं। जिस कारण किसानो को अपने फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से परेवतरी में जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने की माँग की है।