Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

एक तरफ शहर में डेंगू से लोग परेशान है,शहरों में गंदगी का अंबार कई जगह अभी भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ नगर निगम साफ सफाई के लिए अपने कार्य की डंका पीटती है। तो दूसरी तरफ जिला मुंगेर के वार्ड नंबर 35 शास्त्री नगर मोहल्ला में घर और मोहल्लों के आसपास जसतह कचरा फैला हुआ है। यहां तक की दीपावली और आस्था का महापर्व छठ नजदीक आ चुकी है, फिर भी अब तक सफाई नहीं होने से यहां के निवासी नगर निगम के प्रति अपना आक्रोश जता रहे हैं। इस विषय पर पुरानी गंज मोहल्ला निवासियों ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है। शहर में रोज डेंगू का प्रकोप बढ़ने से लोगों में मोहल्ले में सफाई नहीं होने से भय पनप रहा है। लेकिन नगर निगम के कानों तक इस पर्व के माहौल में भी सफाई के नाम पर जु तक नहीं रेंग रहा, जिस पर मोहल्ले वासियों को कचरो के बीच जिंदगी गुजर बसर करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों में निगम प्रशासन से आग्रह में जल्द से जल्द वार्ड नंबर 35 में सफाई करवाने की मेयर से गुजारिश की है।

Transcript Unavailable.

नरेश आनंन्द की रिपोर्ट

मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज कंपनी द्वारा सड़क खोदकर पाइपलाइन बिछाया जा रहा है लोगों ने बताया कि प्राप्त त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने एजेंसी को दीपावली छठ के बाद सड़क पर पाइपलाइन बिछाने का निर्देश दिया था लेकिन कंपनी के अधिकारी द्वारा मनमानी पर उतरे हुए हैं सीवरेज का कार्य करने वाली कंपनी लाल दरवाजा बिजली ऑफिस से लेकर लाल दरवाजा तीन बतिया तक सड़क खोल दिए हैं

Transcript Unavailable.

धरहरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की समस्या चरम पर है , जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । रूपेश कुमार , राहुल कुमार , राकेश सिन्हा , केशव मिश्रा , टिंकू सिंह , हिमांशु कुमार सिंह , तनोज सिंह , अनुज सिंह सहित अन्य उपभोक्ता बताते हैं कि पहले कुछ दिनों से सिर्फ रात के समय बिजली गुल रहने की समस्या होती थी किन्तु विगत एक सप्ताह से दिन के समय में भी बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न हो गई है । एक तरफ जहां रात के वक्त बिजली नहीं रहने से बच्चों का पठन - पाठन बाधित हो रही है तो वहीं दिन में बिजली की समस्या से आमजन जहां गर्मी की समस्या से परेशान हैं साथ ही प्रखंड मुख्यालय में स्थित आधार सेवा केन्द्र जैसी सरकारी सेवा भी बाधित हो रही है । दिन के समय घंटों बिजली गुल रहने के कारण आधार केंद्र सेवा पर आए हुए लाभार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आधार कार्ड बनवाने आई हुई लाभार्थी अंजली कुमारी ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण वह सुबह साढ़े दस बजे से लगभग बारह बजे तक आधार सेवा केन्द्र के बाहर अपने बेटे अंशु कुमार का आधार कार्ड बनवाने के लिए बैठी रही जिसके बाद बिजली आने के बाद भी करीब एक घंटा लाइन में खड़ा रहकर अपने बेटे का आधार कार्ड बनवाया । वहीं कंचन देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी सिंपल कुमारी का विद्यालय में आधार मांगने पर आधार कार्ड बनवाने आई हूं किंतु बिजली नहीं रहने के कारण करीब एक घंटा से सेवा केन्द्र के बाहर बैठी हुई है । हालांकि बिजली की समस्या से रोजाना आधार सेवा केन्द्र के बाहर करीब दो दर्जन के आसपास लाभार्थी आधार कार्ड बनवाने के लिए सेवा केन्द्र के बाहर फर्श पर बैठकर बिजली का इंतजार करते रहते हैं। बिजली की समस्या की मार झेल रहे उपभोक्ताओं ने कहा कि पहले बिजली की स्थिति ठीक चल रही थी किन्तु पिछले कुछ दिनों से बिजली की स्थिति दयनीय बनी हुई है । वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण धरहरा ग्रीड को पावर सप्लाई में अंतिम प्राथमिकता दी जा रही है । *कहते हैं पदाधिकारी* बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया धरहरा ग्रीड की जरूरत क्षमता 8 मेगावाट की है किंतु जिला में ही बिजली की उपलब्धता कम रहने के कारण धरहरा ग्रीड को मात्र 2 मेगावाट बिजली मुहैया कराई जा रही है ।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बारिश होने के कारण बिनवाड़ा संदलपुर के बीच जमालपुर रोड में नाले का पानी रास्ते पर आ गया था उसी के दौरान पब्लिक को आने जाने में कठिनाई और दिक्कत हो रही थी

मुंगेर नगर निगम अंतर्गत 40 नंबर वार्ड में बारिश के पानी एक महीने से जमा है नाली जाम होने का कारण लोग बहुत परेशान बहुत तकलीफ में रह रहे हैं बच्चों को पढ़ने में बहुत दिक्कत बहुत परेशानी और पब्लिक को भी आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रहा है यह बस्ती भूदान बस्ती है अंतर्गत बेलवा घाट पटना रोड डेंगू के बीमारी देखते हुए इस गांव में नाली जाम होने का कारण लोग पब्लिक आने जाने में परेशान दिक्कत हो रहा है और सबके घरों में पानी घुस गया है जो की सबको बहुत घर में रहने के लिए परेशानी हो रहा है यह मुंगेर क्षेत्र में नगर निगम वार्ड नंबर 40 कासिम बाजार अंतर्गत आता है