एक तरफ शहर में डेंगू से लोग परेशान है,शहरों में गंदगी का अंबार कई जगह अभी भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ नगर निगम साफ सफाई के लिए अपने कार्य की डंका पीटती है। तो दूसरी तरफ जिला मुंगेर के वार्ड नंबर 35 शास्त्री नगर मोहल्ला में घर और मोहल्लों के आसपास जसतह कचरा फैला हुआ है। यहां तक की दीपावली और आस्था का महापर्व छठ नजदीक आ चुकी है, फिर भी अब तक सफाई नहीं होने से यहां के निवासी नगर निगम के प्रति अपना आक्रोश जता रहे हैं। इस विषय पर पुरानी गंज मोहल्ला निवासियों ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है। शहर में रोज डेंगू का प्रकोप बढ़ने से लोगों में मोहल्ले में सफाई नहीं होने से भय पनप रहा है। लेकिन नगर निगम के कानों तक इस पर्व के माहौल में भी सफाई के नाम पर जु तक नहीं रेंग रहा, जिस पर मोहल्ले वासियों को कचरो के बीच जिंदगी गुजर बसर करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों में निगम प्रशासन से आग्रह में जल्द से जल्द वार्ड नंबर 35 में सफाई करवाने की मेयर से गुजारिश की है।