Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
14 नवम्बर से 20 नवंबर तक कुटुकी और मोबाइलवाणी मना रहे हैं 'बाल दिवस स्पेशल'। इस अवसर पर 'बचपन मनाओ, बढ़ते जाओ' अभियान के तहत बच्चों को वर्णमाला सिखाने के लिए शुरू हुई है एक नई सीरीज। इसे आप अपने बच्चों को जरुर सुनाएं। साथ ही हमें बताएं कि आप बच्चों को वर्णमाला कैसे सिखाते हैं? कोई कविता सुनाते हैं या गाना गाकर? और अगर आप बच्चों को सिखाने के लिए ऐसी ही प्यारी-प्यारी सी कविताएं बनाते हैं तो उसे मोबाइलवाणी पर रिकॉर्ड भी करें, ताकि बाकी बच्चे भी इसे सुनें और सीखें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3।
आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने के कारण पदाधिकारी के द्वारा गोगरी प्रखंड के सारे सेविका एवं सहायिका को किया गया चयन मुक्त सेविका अपनी हड़ताल पर रही अडिग
Transcript Unavailable.
मुंगेर जिले के कोतवाली अंतर्गत लाल दरवाजा लॉ कॉलेज इलाके में केवल पाइप बिछाने के बाद सड़क निर्माण कार्य आरसीटी विभाग द्वारा करने पर इसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया
धरहरा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में रविवार की रात हुई मारपीट मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात कमलदह गांव में कमलदह निवासी धर्मवीर यादव एवं सारोबाग खिरिया टोला निवासी नीतीश कुमार के बीच मारपीट की घटना हुई थी , जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया था । थाना में प्राप्त आवेदन के आलोक में एक पक्ष से धर्मवीर यादव , पियुष कुमार सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
केंद्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना "आयुष्मान कार्ड" योजना धरहरा के लोगों से काफी दूर है । हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कर्मी की नियुक्ति तो कर दी गई है , किन्तु आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मी की मनमौजी रवैए के कारण लाभार्थी घंटों इंतजार करने के बाद अपने - अपने घरों को चले जाते हैं जिससे कि वे "आयुष्मान कार्ड" योजना के तहत मिलने वाले लाभ से कोशो दूर है । वहीं जिन लाभार्थी की बात संबंधित कर्मी से हो पाती है तो उन्हे भी लम्बी इंतजार करने के बाद संबंधित कर्मी से मुलाकात हो पाती है । लाभार्थी बताते हैं कि "आयुष्मान कार्ड" काउंटर पर नियुक्त कर्मी आनंद कुमार अक्सर सीएचसी से नदारत रहते हैं । लाभार्थी के द्वारा फोन करने पर उनके द्वारा बताया जाता है कि वह कभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले हुए हैं तो कभी किसी अन्य काम से स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकले हुए है जिस कारण लगातार दो - तीन दिन स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगाने के बाद भी संबंधित कर्मी से भेंट नहीं हो पाती है । बुधवार को "आयुष्मान कार्ड" बनाने के लिए प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत बंगलवा पंचायत से किशुन मोदी का 45 वर्षीय पुत्र भोला प्रसाद मोदी तथा उसकी बेटी , धरहरा महरना पंचायत के मानगढ़ निवासी स्व० हितलाल शर्मा का 55 वर्षीय नकुलदेव शर्मा , मानगढ़ निवासी बंटी देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आए हुए थे किंतु करीब दो घंटे इंतजार करने के बाद भी दोपहर के करीब दो बजे तक आयुष्मान कार्ड काउंटर पर नियुक्त कर्मी आनंद कुमार सीएचसी से नदारत थे । दो घंटों तक लम्बी इंतजार करने के बाद सभी लाभार्थी अपने - अपने घर को चले गए ।
मुंगेर में सदर अस्पताल का हाल बदहाल रात में पानी चढ़ाने और पेटलेट्स चढ़ाने के लिए इधर से उधर परेशान होकर देर रात फोन करने पर पहुंचे भाजपा विधायक प्रणव कुमार भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा की सुविधा तो है पर स्टाफ की कमी रहने के कारण राम भरोसे है डेंगू मरीज
नरेश आनंंन्द की रिपोर्ट