चोरी की स्कूटी को पुलिस ने किया बरामद

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत। मृतक का सिर ट्रेन की चपेट में आने से पूरी तरह से पचखचा उड़ गया था । वहीं घटना की सूचना मिलने पर करीब सावा घंटे बाद जमालपुर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई करने में लग गई तब जाकर पटरी संख्या चार खाली हुआ तथा सावा घंटे बाद 4:45 से पुनः ट्रेन का परिचालन सामान्य हुआ । वहीं वृद्ध की अचानक रेल दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । घटना के विषय में बताया जाता है कि किऊल से जमालपुर की ओर आ रही किऊल - जमालपुर मेमो स्पेशल ट्रेन जब 3:30 बजे दशरथपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर प्रवेश करते ही अचानक रूक गई । ट्रेन जिस वक्त रूकी ट्रेन का चार डब्बा प्लेटफॉर्म से बाहर ही था । अचानक ट्रेन का इस तरह से रूक जाने के कारण कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया । वहीं इसके बाद चालक ने दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित ओवरब्रिज से महज 10 मीटर पूर्व की ओर पटरी पर एक वृद्ध का क्षत - विक्षत शव होने की सूचना दशरथपुर स्टेशन प्रबंधक को दिया । शव के पटरी पर रहने के कारण 3:30 से 4:45 तक एक घंटा पंद्रह मिनट तक डाउन में चार नंबर पर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा तथा किऊल से जमालपुर आ रही 03434 पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही । बताया जाता है कि 03434 पैसेंजर मेमो स्पेशल ट्रेन ही 4:07 में 03432 बनकर जमालपुर से साहेबगंज के लिए खुलती हैं।

जमालपुर - किऊल रेलखंड के बीच दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान धरहरा थाना क्षेत्र के पचरूखी कुदरताबाद निवासी स्व० मिशो यादव का 65 वर्षीय पुत्र कपिलदेव यादव के रूप में किया गया । हालांकि घटना कैसे और किस ट्रेन से हुई इसकी पुष्टि नहीं हो पाई ।

Transcript Unavailable.

घर के सामने स्कूटी की हुई चोरी

लड़ैयाटाड़ थाना क्षेत्र के बंगलवा में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई । इस दौरान लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद थी किन्तु पुलिस के सामने ही एक पक्ष के विनोद साह ने दूसरे पक्ष के उमेश साह पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । हालांकि कुल्हाड़ी चलता देख दूसरे पक्ष के लोगों ने उक्त व्यक्ति को पीछे धक्का दे दिया जिस कारण से एक बड़ी घटना घटने से रह गई । वहीं इस संबंध में एक पक्ष के उमेश साह की पत्नी किरण देवी ने लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन देकर स्वर्णलता गुप्ता , जयनारायण साह , शिक्षक जयप्रकाश साह , विनोद साह सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है । वहीं दूसरे पक्ष के विनोद साह ने भी लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन देकर उमेश साह सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई करने की मांग किया है । बताया जाता है कि लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस के सामने लगभग आधा घंटा तक मारपीट का हाइभोलटेज ड्रामा होता रहा तथा पुलिस मौके पर मुकदर्शक बनी रही । बहरहाल जो भी पुलिस की इस बेवशी को देख ग्रामीण पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की उम्मीद को छोड़ती दिख रही है । इस संबंध में लड़ैयाटाड़ थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आगामी 20 जनवरी को प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली बैठक पर उच्च न्यायालय ने रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है ‌। बता दे कि आगामी 20 जनवरी को होने वाली पंचायत समिति की बैठक पर रोक लगाने के लिए धरहरा के पंचायत समिति सदस्य आशीष कश्यप एवं सुमंत कुमार बिंद ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया था जिसके बाद शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने 20 जनवरी को होने वाली बैठक पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है । बताया जाता है कि अधिवक्ताओं की तीन सदस्यीय टीम जिसमें वरीय अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव , अधिवक्ता अपूर्व हर्ष , अधिवक्ता सुजीत कुमार ने धरहरा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य आशीष कश्यप की ओर से उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर किया था जिसके आलोक में उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए 20 जनवरी को प्रमुख एवं उपप्रमुख के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत समिति की होने वाली बैठक पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।