प्रखंड के फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में 18 से 44 आयु वर्ग के 90 व 45 वर्ष के ऊपर वाले 10 कुल 100 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में कुल 100 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।टीका लगवाने के आधे घंटे तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को इंतजार करने को कहा गया।वही 14 दिनों तक किसी प्रकार की सुई नही लेने की सलाह दी जा रही थीं।
प्रखंड के फिलिप उच्च विद्यालय के प्रांगण में आज कोविड जाँच के लिए एंटीजन 280,आरटीपीसीआर 60 व ट्रूनेट 10 कुल 350 लोगों के स्वाव लिया गया।एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नही।इस आशय को जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि आज कुल 350 लोगों के सैम्पल लिए गए।मौके पर सत्यानंद L.T,विशाल कुमार S.T.S,राजकुमार स्वास्थ्य सेवक व लालन कुमार कोविड L.T सहयोग कर रहे थे। आरटी पीसीआर 60 जो जांच के लिए पीएमसीएच पटना व ट्रूनेट 10 जो जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजा जाएगा।
प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में शनिवार कोविड जाँच के लिए एंटीजन 120,आरटीपीसीआर 65 व ट्रूनेट 10 कुल 201 लोगों का स्वाव लिया गया।जिसमें कोई संक्रमित नही पाया गया।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि आज स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुल 201 लोगों का स्वाव कोविड जाँच के लिए लिया गया।वही 45+ वाले 10 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।
फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में आज कोविड जाँच हेतु 190 लोगों के सैम्पल लिया गया।जिसमे एंटीजन 115,आरटीपीसीआर 65 व ट्रूनेट 10 के स्वाव लिए गए।जिसमें एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नही।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में आज कोविड जाँच हेतु 190 लोगों के सैम्पल लिया गया।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत के वार्ड नम्बर 17 के वार्ड सदस्य सुबोध मंडल द्वारा आज वार्ड नम्बर 17 में लोगों के घर जा-जाकर मास्क का वितरण किया गया। इनके साथ इनके पंचायत सचिव भी साथ चल रहे थे।जिसे देख ग्रामीण खुश थे।लेकिन इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उनसे बार बार प्रशन किया जा रहा था कि सेनिटाइजर व साबुन का वितरण क्यों नहीं किया जा रहा है।
8 लीटर अवैध देसी शराब जप्त तस्कर फरार.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बरियारपुर बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाए जाने के कारण बाजार की सड़क अतिक्रमण का शिकार होकर सकरी हो गई है। जिस कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। घंटों जाम में वाहनों के फंस जाने के कारण राहगीरों सहित वाहन चालकों को परेशानियों का समाना करना पड़ता है।चौक बाज़ार से बादशाही पूल तक सड़क काफी सकरा रहने और अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों की माने तो स्थानीय दुकानदार एनएच-80 से सटकर दुकान लगाते हैं। इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
अंबेडकर चौक के समीप कैंप लगाकर 200 से अधिक लोगों का किया गया कोरोना जाँच.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मंगलवार को एंटीजन 109,आरटीपीसीआर 65 व ट्रूनेट 10 कुल 189 लोगों के स्वाव लिए गए।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुल 189 लोगों के कोविड जाँच के सैम्पल लिए गए।जिसे जाँच के लिए आरटीपीसीआर 65 जो जाँच के लिए पीएमसीएच पटना व ट्रूनेट 10 जो जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजा जाएगा।
बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मंगलवार को 18 से 44 आयु वर्ग वाले 128 व 45 वर्ष से ऊपर वाले 240 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कुल 368 लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया।टीका लगवाने के आधे घंटे तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित रूप से उनकी सेहत पर ध्यान रखी गई।
