बरियारपुर बस्ती निवासी प्रदीप कुमार मंडल और रेणु कुमारी की बेटी सविता कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा में 459वां रैंक प्राप्त कर बरियारपुर का नाम रोशन किया है। उनका चयन राजस्व अधिकारी के पद पर हुआ है। सविता के पिता आर्मी से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता रेणु देवी शिक्षिका है।इनके परिजनों ने बताया कि सविता ने एग्जाम की तैयारी दिल्ली में रहकर की और प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं।
बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने हथियार तस्कर मिथलेश मंडल पन्नुचक घोघा निवासी व मो.महताब अकबरनगर निवासी को मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में मंडल कारा मुंगेर भेजा।इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि ये हथियार तस्करी में लंबे समय में कार्यरत थे।जिन्हें रविवार की दोपहर बरियारपुर थाना क्षेत्र के बादशाही पुल के पास से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तस्कर एक ही बाइक पर सवार होकर आर्म्स सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्तौल, चार मैगजीन और चार कारतूस बरामद किया। दोनों से पूछताछ के बाद बरियारपुर थाना की पुलिस ने घोघा थाना पुलिस के सहयोग से पन्नूचक में छापामारी की जहां अवैध मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया। पकड़े गऐ सामान में 01 बेस मशीन, 69 पीस बंदूक की गोली, 01 पीस एकनाली बंदूक, 01 पीस दोनाली बंदूक, 01 देशी कट्टा, 03 अर्द्धनिर्मित बंदूक के अलावा हेक्सा ब्लेड, रेती, पिलास, हथौड़ा, पेचकस, पंच मार्कर आदि शामिल हैं।
फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में सोमवार को 310 लोगों का कोविड संक्रमण जाँच के लिए स्वाव सैम्पल लिया गया।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन 260,आरटीपीसीआर 40 व ट्रुनेट 10 कुल 310 लोगों के स्वाव सैम्पल कोविड जाँच के लिए लिया गया।कोई संक्रमित नही पाए गए।वही 18 से 44 आयु के 50 व 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 40 कुल 90 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।
ननिहाल में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे खगड़िया जिला परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह अगुवानी डुमरिया निवासी पिंटू मंडल के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत शनिवार को गंगा में डूबने से हो गई। अंकित बंगाली टोला गंगा घाट पर स्नान करने गया था जहां स्नान के क्रम में डूबने से मौत हो गई। डूबे बालक के शव की खोजबीन जारी है।एसडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन जारी।
फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में रविवार को कोविड संक्रमण जाँच के लिए 286 लोगों के स्वाव सैम्पल लिए गए।इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमण जाँच के लिए एंटीजन 200,आटीपीसीआर 76 व ट्रुनेट 10 कुल 286 लोगों के स्वाव सैम्पल लिया गया। कोई संक्रमित नही पाए गए।वही 18 से 44 आयु के 80 व 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 50 कुल 130 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया
रविवार की रात 9 बजे के करीब बरियारपुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर आशा टोला गांव के समीप बाइक और जुगाड़ गाड़ी की टक्कर में बाइक सवार दिलखुश व प्रेम कुमार व विजयनगर निवासी घायल हो गए।घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी।इस सम्बंध में पूछने पर बाइक चालक ने बताया कि वे अपने आवास से नया छावनी अपने रिस्तेदार कर घर जा रहे थे कि आशा टोला गांव के समीप एक जुगाड़ गाड़ी के अचानक मोड़ने के कारण ये घटना हुई।इस संबंध में बरियारपुर थाना के एस आई ललन राम ने बताया दोनो की जाँच की जा रही हैं।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में शनिवार को 130 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि 18 से 44 आयु के 90 व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 40 जिसमे कुल 130 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।
