जमालपुर एक युवक ने की खुदकुशी। जमालपुर। आदर्श थाना क्षेत्र के दरियापुर में एक युवक ने बंद कमरे में फंदा लगा आत्महत्या कर जान दे दी हैं। जानकारी अनुसार मृतक युवक का नाम अमन हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानापुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। इस बाबत घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जमालपुर मुंगेर पथ दरियापुर निवासी अमन कुमार गुप्ता उम्र (21) युवक ने बंद कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी की है। आगे कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
वैश्विक महामारी करो ना वायरस जिस प्रकार से पूरे विश्व में अपना कहर बरपा रही है इसी कड़ी में भारत के ही बिहार राज्य के मुंगेर जिले के लोह नगरी जमालपुर रेलवे वर्कशॉप के हेल्थ यूनिट के विशेषज्ञ अनिल पासवान से विस्तार पूर्वक ऑडियो पर क्लिक करके पूरी खबर को सुनते हैं आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल सबसे आगे सबसे पहले हर पल पल की खबरें सुने 92787 01369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर को सुने और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया साझा करें यदि आप स्मार्टफोन उपयोग करता है तो मोबाइल वाणी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबाकर अपनी समस्या प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करें धन्यवाद
खर्च उठाऐंगे मरीज।
पुलिस छापामारी में सात अपराधी सहित एक देशी राइफल, पांच देशी पिस्तौल, अठारह गोलियां बरामद। जदयू नेता जुगनू मंडल व मनीष हत्या मामले का संलिप्त अपराधी गिरफ्तार। गंगा रजक की रिपोर्ट। मुंगेर। पुलिस ने सफियासराय ओपी अंतर्गत सिंघिया बहियार इलाके में अपराधियों के जमावड़े की मिली सूचना पर घंटों संयुक्त कारवाई में सात अपराधियों को हथियारों साथ गिरफ्तार किया हैं। उक्त अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सूचना पर अग्रतर कार्रवाई करते अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया। और सिंघिया बहियार इलाके को घेराबंदी कर सत्यम यादव, आजाद यादव, राणा यादव उर्फ राणा बॉस, सूरज यादव और अमरेश यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देशी पिस्तौल और 14 जिंदा गोलियां बरामद की गयी। और गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर शशांक कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पूरबसराय ओपी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी छापामारी की गई. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हथियार एवं गोलियों की आपूर्ति का काम मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी बंटी यादव करता है। इसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्याण चक गांव में भी बंटी यादव के घर छापामारी की गई, जहां से एक देशी पिस्तौल और थ्री नॉट थ्री की एक जिंदा गोली बरामद की गई। पूरबसराय ओपी क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले में उसके रिश्तेदार के यहां भी छापामारी के दौरान पुलिस को एक लोडेड देशी राइफल तथा तीन गोलियां मिली हैं। पुलिस ने यहां से सौरभ राज उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में सत्यम यादव, सूरज यादव और राणा यादव उर्फ राणा बॉस का अपराधिक इतिहास रहा है। सूरज यादव और राणा यादव की तलाश जमालपुर थाना क्षेत्र में हुए हत्या के दो मामले में भी चल रही थी। इसके अलावा जदयू नेता जुगनू मंडल की हत्या में भी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी सात अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों का है लंबा अपराधिक इतिहास। एसपी ने बताया राणा यादव और सूरज यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। राणा यादव उर्फ राणा बॉस के खिलाफ 11 से अधिक मामले दर्ज हैं और 10 से अधिक बार जेल जा चुका है। सूरज यादव का मुख्य धंधा अवैध शराब की तस्करी करना था तथा उसने लूट कांडों को भी अंजाम दिया था। इन अपराधियों ने जमालपुर थाना क्षेत्र में हुए मनीष कुमार की हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सूरज यादव ने यह भी स्वीकार किया है कि वह अवैध शराब का धंधा काफी दिनों से कर रहा था। अपने भाई राजा यादव के साथ मिलकर वह शराब का धंधा किया करता था और इसी विवाद में उसने मनीष की हत्या अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर कर दी थी और उसके शव को कुएं में डाल दिया गया था। वहीं जदयू नेता जुगनू मंडल की हत्या के मामले में भी गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सूरज यादव और राणा यादव उर्फ राणा बॉस का नाम जदयू नेता की हत्या के मामले में सामने आया था। अपराधियों की गिरफ्तारी से कई मामलों का उद्भेदन। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों की गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है। कासिम बाजार थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी। उस घटना में राणा यादव उर्फ राणा बॉस, सत्यम, अमरेश और सूरज यादव की संलिप्तता सामने आई थी। इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो गई है। गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि उन्होने रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की थी। राणा यादव उर्फ राणा बॉस ने ही फायरिंग के लिए सबको जुटाया था। जमालपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामलों में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. ई-रिक्शा चालक मनीष हत्याकांड में सूरज यादव और जुगनू मंडल हत्याकांड में सूरज यादव और राणा यादव की भूमिका सामने आई थी। फिलहाल पुलिस ने अपराध की योजना बनाने और हथियार बरामदगी के मामले में अपराधियों को जेल भेजा है। इनके खिलाफ दर्ज दूसरे मामलों में इन्हें पुलिस रिमांड करेगी। मौके पर एसआईओयू प्रभारी विनय कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, साफियासराय ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार और जिला आसूचना इकाई के जवान शामिल थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर की स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमती नाज़नीन खातून के द्वारा 20 जुलाई से सांकेतिक हड़ताल की घोषणा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हिर्मी कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियों को 16 जुलाई से 31 जुलाई तक घर से ही ऑफिस इन के माध्यम से कार्य करने की आदेश जारी की है जिसको लेकर कर्मचारियों में राहत की सांस लेने की बारी आने की बात कही है जिस पर सभी कर्मचारी अब घर से ही काम करेंगे वहीं इस कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से जिस प्रकार से जमालपुर बिहार के सबसे पहले पायदान पर पदस्थापित हुआ था दूसरी बार मुंगेर से कोरोना की चेन बनने पर लोग भयभीत हैं कि दोबारा इस लॉकडाउन में उन्हें घर पर रहकर ही काम करने की अनुमति मिल गई है रेल मंत्रालय ने भी साफ कर दिया गया है कि ऑफिस सिंह के माध्यम से ही कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाया जाएगा। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
कोरोना के बढ़ते खतरे से सावधान। सुनें बासुदेव पुरी का अंश।
स्टेशन सहित आसपास के क्षेत्रों में मचा हड़कंप।
हर एक पंचायत में प्लस टू तक होगी पढ़ाई।
रेल मंत्रालय ने सुरक्षा इंतजाम करने का दिया आदेश।
