जमालपुर विधानसभा के विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शैलेश कुमार जी का आज 61 जन्मदिन है जमालपुर के रामनगर में बहुत ही धूमधाम से जदयू कार्यकर्ता के बीच उनका जन्मदिन मनाया जाएगा हवेली खड़कपुर प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सभी जदयू कार्यकर्ता आज शाम में सम्मिलित होने के लिए जमालपुर पहुंच रहे हैं पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत भी करेंगे और जन्मदिन की मनाएंगे
मुंगेर मोबाइल वाणी के खबर का हुआ असर। मुंगेर के हवेली खड़कपुर में नगर परिषद् द्वारा विभिन चौंक चौराहा से कूड़े के ढेर का उठाव किया जा रहा है। मुंगेर मोबाइल वाणी पर रिपोर्ट प्रसारित किया गया था की मुंगेर में जगह जगह कूड़े के ढेर पड़े हैं. इस रिपोर्ट को सुन कर नगर परिषद् के कार्यपालक के पदाधिकारी प्रथम पुष्पांकर ने बताया की कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जगह जगह कूड़े के अम्बार लग गए थे जिन्हें फ़ौरन ही साफ़ किया जा रहा है.
नगर परिषद द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर जमा किया जा रहा है कूड़े का अंबार
हवेली खरगपुर के उत्तरी क्षेत्र जहां पर बाढ़ के पानी लंबे समय तक रहने के कारण सही समय पर फसल का बुनाई नहीं किया गया जब बाढ़ के पानी चला गया तब किसान ने अपने खेतों में गेहूं चना सरसों इत्यादि रबी फसल लगाया पौधा जन्म लेने के साथ ही पौधा सूखने लगा है और मरने लगा है किस उन्होंने बताया कि खीरा खोड़ी हो रहा है क्योंकि समय पर सिंचाई एवं खाद नहीं मिलने के कारण पौधे को जड़ से ही छोटी-छोटी कीड़ा काट देते हैं जिसके कारण से पौधा मर जाता है मैं मुंगेर की आवाज से लक्ष्मण कुमार सिंह
हवेली खरगपुर क्षेत्र में कई खाद दुकान एवं ब्लॉक में लंबी लंबी किसानों का लाइन दिखा गया एवं कई स्थानों पर मारपीट भी हुआ नजदीकी प्रशासन होने के बाद समस्या को सॉल्व किया गया लेकिन किसान परेशान है क्योंकि खाद नहीं मिल रहा है 266 रुपैया का खाद का बोरा हजारों में बिक रहा है दुकानदार ब्लैक में बेच रहे हैं लेकिन उचित दामों में किसानों को नहीं मिल रहा है जिसके कारण से कई स्थानों पर शोर-शराबा एवं छोटी मोटी घटनाएं देखने को मिलना है किसानों का माल है कि उन्हें खाद्य आपूर्ति किया जाए नहीं तो उनका फसल बर्बाद हो
हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने नशे की हालत में 3 शराबी को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए खड़गपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि भागलपुर जिला के बैठु गाँव के रुपेश कुमार, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बंगावा गाँव निवासी पंकज कुमार तथा नया रामनगर थाना क्षेत्र के मुसतफाचक गाँव के आशीष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
हवेली खरगपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी के द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन कर रहे हैं 26 जनवरी 2019 को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था भारत देश को विकसित बनाने में उनका अहम भूमिका रहा
हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के भदौरा ग्राम के आठ नंबर वार्ड में बिजली के खंभे में लगे हुए बक्से में लगी आग बक्सा जलकर राख लोगों ने बताया कि आग का रोशनी काफी बढ़ने के बाद घरों से जब लोग बाहर निकला तो देखा उसके बाद शोरगुल होने लगा फिर कुछ युवक फुर्ती दिखाते हुए बांस के खंभे से बक्सा को नीचे गिराने में कामयाब रहा फिर आपको बुझाया गया कुछ देर के लिए बिजली ट्रांसफार्मर से काट दिया गया था फिर से बिजली सप्लाई कर दिया गया किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ
हवेली खरगपुर क्षेत्र में भाजपा एवं लोजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न बिहार के एक विधानसभा मैं उपचुनाव हुआ जिसमें कि बीजेपी का जीत हुआ गुजरात के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई आपस में मिठाई बांटी एवं अबीर उड़ाया कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अभी ट्रेलर है 2024 के लोकसभा भाजपा फुल बहुमत के साथ सरकार बनाएगी बिहार के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा अपना सरकार बनाएगी बिहार में महागठबंधन सरकार फेल हो चुका है भाजपा कार्यकर्ता ने नीतीश कुमार से ईसथिपा का मांग की है
हवेली खरगपुर के शामपुर ग्रिड में अस्थाई कार्यरत कर्मचारी नितेश कुमार मध्य रात्रि अपने घर बहिरा से शामपुर बिजली ऑफिस जा रहे थे एक्सीडेंट होने से उनका रात्रि में ही मृत्यु हो गया नजदीकी थाना के स्टाफ जब गस्ती के लिए निकले थे तब उन्हें उठाकर सरकारी अस्पताल मुंगेर भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सुबह में घरवाले को सूचित किया गया घरवाले का रो रो कर बुरा हाल है नितेश मात्र 32 वर्ष के थे अपनी पत्नी के साथ साथ दो बच्चे छोड़ गए भगवान उसकी आत्मा को शांति दे