जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा आनंद कुमार वर्मा ने जगन्नाथ उच्च विद्यालय प्लस टू टेटिया बंबर के प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को पत्र देते हुए अपने पत्र में कहा गया कि 4 दिसंबर को विद्यालय निरीक्षण मैं विद्यालय में कुल 1612 छात्राओं में भौतिक उपस्थिति में 100 छात्र छात्रा पाई गई और 40 मात्र छात्रों के नाम काटा गया विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक मोहम्मद अजीज पर छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक अंग्रेजी एक भी चैप्टर नहीं पढ़ाया गया है मोबाइल वाणी में प्रमुखता से समाचार को चलाया था के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की गई है विद्यालय कंपोजिट ग्रांट छात्र कोष, विकास कोष का रोकड़ बही अवलोकन नहीं कराया गया। यूथ एंड इको क्लब का जानकारी के अभाव पाया गया। राशि खर्च नहीं किया गया। नया समय सारणी लागू नहीं किया गया। प्रयोगशाला में साफ सफाई का घर अभाव देखा गया। साइंस किट का उपयोग नहीं किया गया। शौचालय में ताला लगा पाया गया। विद्यालय निरीक्षण कर पुनः वापस लौट के समय 4:20 अपराहन में विद्यालय बंद पाया गया ।दो दिनों के अंदर साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण कार्यालय को समर्पित कर दे ।अन्यथा आपके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारी को अनुशंसा कर दी जाएगी। बताते इससे पहले भी प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया था इनके ऊपर कई बार कार्रवाई हुआ लेकिन जांच के नाम पर खाना पूर्ति होते रही