धरहरा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय धरहरा नंबर वन में मंगलवार को भारत स्काउट गाइड ने पौधारोपण कर प्रकृति को संरक्षित रखने का संदेश दिया। इस दौरान छात्र - छात्रों ने 100 से अधिक पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लिया। साथ ही आम लोगों से भी पौधारोपण करने की अपील किया। जिला प्रशिक्षक रामविलास कुमार के नेतृत्व में फलदार पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली गई। इस मौके पर स्काउट गाइड ने स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि शुद्ध वायु और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एचएम सपना कुमारी सिंह, मुस्कान कुमारी, सावन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।