राजस्व व भूमि सुधार की समीक्षा बैठक डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में को संग्रहालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में एजेंडावार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में कार्यपालक अभियंता एलएईओ के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और उनके खिलाफ स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। जनप्रतिनिधि फंड का अनापत्ति प्रमाण-पत्र की जानकारी ली। पंचायत सरकार भवन के लिए विभिन्न प्रखंडों में पंचायतवार स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीओ को पंचायत सरकार भवन के लिए स्थल के चयन का निर्देश दिया। वहीं फर्जी पर्चा का मुखिया से जांच कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्थल चयन के लिए किसी भी तरह की कोई राजनीति न होने दंे। डीएम ने चिन्हित स्थल की जांच कर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं नल जल योजना के लिए 138 बसावट के विरूद्ध 127 स्थल चिन्हित हो चुका है। शेष बचे 11 जगहों के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा राजस्व की समीक्षा के क्रम में डीएम ने जमाबंदी का अद्यतन रिपोर्ट आगामी शनिवार यानी 2 सितंबर तक उपलब्ध कराने के लिए सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया।