धरहरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फारूख रहमान ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गायब मिले शिक्षक का एक दिन का वेतन काटा गया । बीईओ फारूक रहमान ने इस बाबत बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर शिक्षक रणजीत साहु के एक दिन का वेतन कटौती किया । उन्होने बताया कि बीते 21 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय नया टोला भीखाकीता का औचक निरीक्षण किया गया था । इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। शिक्षक से दो दिनो के अंदर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण पूछा गया साथ ही कर्तव्यहीनता एवं उदासीनता का हवाला देते हुए शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक सह टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत साहु ने बताया कि यह आर्थिक दोहन का प्रयास है। संबंधित दिन का विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत आवेदन एवं उपस्थिति पंजी मे सीएल भरा हुआ है।