धरहरा : बुधवार की अगले सुबह एकाएक सड़कों पर उफना बाढ़ के पानी में दर्जनों दुकानदारों को लाखों रुपए की क्षति पहुंचा दिया‌। धरहरा प्रखंड के ईटवा में करीब 20 वर्ष बाद बाढ़ जैसा दृश्य देखने को मिला । तीन दिनो से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी पानी से नदियों में उफान सा आ गया जिससे नदियों का पानी खेतों में और सड़कों पर बहने लगा । बरमसिया, लकड़कोला के पहाड़ से आने वाली पानी की गति इतनी तेज थी की सड़कों पर लोगों का चलना खतरे से भरा प्रतीत हो रहा था । दशरथपुर रेलवे क्रॉसिंग से लेकर करीब आधा किलो मीटर दूरी तक बंगलवा रोड की सड़क पर पानी ही पानी था। पानी इतनी अधिक थी कि पानी में मौज मस्ती करने वाले युवकों के कमर से ऊपर पानी बह रहा था । बाढ़ के पानी से लाखों की क्षति हुई शाह एंड गुप्ता हार्डवेयर , राम कुमार मंडल , पंकज कुमार , सुनील कुमार , विनोद साव, बुलबुल साव , सुभाष मिश्रा ,आलोक कुमार ठाकुर , पवन कुमार गुप्ता ,सुभाष कुमार सहित दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि बाढ़ का पानी सड़क पर इतनी अधिक बेग के साथ बह रहा था कि दुकान में 2 फीट तक पानी घुस गया जिससे आटा , बेसन , मैदा ,चीनी सहित अन्य खाना परोस का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं बुलबुल साव ने बताया कि उनका इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में पानी घुस जाने के कारण हजारों रुपए की संपत्ति खराब हो गया ।