बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खड़कपुर के ग्राम रघुनाथपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय ठाकुर बता रहें हैं की इन्होने कोरोना टीका का दोनों डोज ले लिया है। तीसरा डोज के बारे में जानकारी नहीं है जब टीका देने वाले आएंगे तो ले लेंगे क्यूंकि टीका लेने से किसी तरह का हानि नहीं है।