बिहार राज्य के बरियारपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बिपिन कुमार के साथ संजय कुमार बता रहें हैं की कोरोना काल के समय बहुत परेशानी हो रही थी। बाजार से सब्जी या कोई भी सामग्री लाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी। उस समय गरम खाना गरम पानी और काढ़ा का उपयोग करते थे हमेशा हाथ साबुन से धोते थे और मास्क सेनिटाइज़र का प्रयोग करते थे। बता रहें हैं की इन्होने कोरोना का दोनों टीका ले लिए है और तीसरा टीका के बारे में उतना जानकारी नहीं है लेकिन उसे भी ले लेंगे। और सभी को बोल रहें हैं की आप भी टीका जरूर लगवाएं इससे किस तरह की परेशानी नहीं है बल्कि ये बीमारी से लड़ने में काम ही आएगी