बिहार राज्य के बरियारपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बिपिन कुमार के साथ रुपेश कुमार सिंह बता रहें हैं की कोरोना काल के समय रोड पर कोई भी नहीं दीखता था। यदि कोई एक दूसरे से मिलता भी था तो सामाजिक दुरी का पालन करता था। कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चो को घर में रहने के लिए प्रेरित करते थे और बाहर के खाने वाले सामग्री को बिलकुल मना किया हुआ था। बता रहें हैं की इन्होने कोरोना का दोनों टीका ले लिया है और बूस्टर डोज भी ले लेंगे। और सभी को बोल रहें हैं की आप सब भी टीका जरूर करवाएं इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी