हवेली खरगपुर के मानपुर निवासी मनीषा कुमारी ने बताई की वह पानी उबालकर कपड़े से झांक कर पानी पीते हैं उनके घर में कुआं का पानी उपयोग किया जाता है उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि आज तक आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सरकारी और कोई कर्मचारी कभी भी किसी प्रकार का पानी का महत्व हो या और कोई भी बताने या समझाने के लिए नहीं आए हैं