बिहार राज्य के शेरपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बिपिन कुमार के साथ सोनी देवी ,उमेश नगर ग्राम से बता रही हैं कि इनके दो बच्चे शेरपुर विद्यालय में पढ़ते हैं। जहाँ मिड डे मिल के द्वारा सही से भोजन नहीं मिलता है। दाल पतला मिलता है ,सब्जी में मसाला नहीं रहता है और सब्जी-दाल थोड़ा मिलता है। इसके सम्बन्ध में प्रिंसिपल से बोलने पर प्रिंसिपल बोलते हैं कि जो भी हमें सरकार के द्वारा मिलता है वही तो बच्चो में दिया जायेगा। बता रही हैं की कोविड काल में बच्चो को चावल तो मिलता था लेकिन सब्जी और दाल का पैसा पूरा नहीं मिलता था ,जिससे बच्चे स्वस्थ नहीं रह पाते थे। सरकारी विद्यालय में सही से मिड डे मील बच्चो को नहीं मिलता है इसलिए कुपोषित होते जा रहें हैं