बिहार राज्य के शेरपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बिपिन कुमार के साथ विणा देवी बता रही हैं कि इनका बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है। जहाँ मिड डे मील योजना के तहत बच्चो को सही ढंग से खाना नहीं मिलता है। इसकी शिकायत प्रिंसिपल और रसोईया से करने पर रसोईया का कहना है कि जो टीचर देंगे हम वही तो बनाएंगे, वही प्रिंसिपल इस सम्बन्ध पर कोई भी करवाई नहीं करते हैं। कोरोना काल में बच्चो को सूखा राशन और किसी तरह का राशि भी नहीं मिला। बता रही हैं कि मिड डे मील के तहत बच्चो को अंडा मिलना चाहियें लेकिन नारंगी और केला दे दिया जाता है। जबकि बच्चो को पोषण भोजन नहीं मिलेगा तो बच्चो का स्वास्थ्य सही नहीं रहेगा