बिहार राज्य के मुंगेर जिला के चण्डीकास्थान निषाद टोला निवासी पुतुल देवी से कोरोना और जिंदगी कैसे हैं आंगनवाड़ी केंद्र कार्यक्रम के तहत विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि वह लोग गरीब बस्ती में रहने वाली है और अपना जीवन यापन मजदूरी कर के करती हैं।वह कहती है कि उनके दो बच्चे पढ़ते है जिसमे एक बच्चे को ही बस चावल मिलता है आंगनबाड़ी केंद्र से वो भी दो साल पहले लॉकडाउन के समय मिला था।आंगनबाड़ी नहीं खुला है जब खुलेगा तब ही बच्चो को राशन मिलेगा।