कोरोना संक्रमण के इस दौर में मौजूदा सरकार के साथ-साथ विपक्ष एवं कई स्वयंसेवी संस्था जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में दिन रात लगे हुए हैं। कोरोना की दूसरे लहर के दौरान प्रखंड क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरण में तेजी आई है। अलग-अलग संगठन व स्वयंसेवी संस्था एवं सरकार द्वारा ग्रामीणों के बीच मास्क, सैनिटाइजर व साबुन का वितरण किए जा रहे हैं। ताकि लोग कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहें एवं कोरोना संक्रमण पर विराम लग सके। जिसे देखते हुए रविवार को प्रखंड मुख्यालय के हॉस्पिटल चौक के समीप कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के आह्वान पर तारापुर विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश के निजी कोष से राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस मौके पर राजद जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में संपूर्ण राष्ट्र कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस क्रम में हमारा प्रान्त भी अछूता नहीं रहा। इस महामारी में सैकड़ों जानें गई इसे बचाने में सरकार की ओर से जो भी प्रयास किया गया। हमारा राष्ट्रीय जनता दल परिवार ने सरकार के हर कदम पर सहयोग देने का काम किया है। यहां तक कि हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आवास को कोरेनटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया। कई जगहों पर गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए लालू किचन की व्यवस्था की गई। इतना ही नहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड में मास्क सेनीटाइजर एवं दवाई का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यदि संक्रमण का दौर आगे भी जारी रही तो आने वाले समय में संग्रामपुर में भी लालू किचन की व्यवस्था की जाएगी। ताकि गरीब एवं जरूरतमंदों को दो समय भोजन मिल सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल विपक्ष में रहकर भी सरकार से आगे बढ़कर संक्रमण काल में कई अहम काम करने का काम किया है। आगे भी कोरोना महामारी के इस जंग में पूरी तैयारी के साथ लोगों की मदद करते रहेंगे। वही इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कंचन रजक, जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड प्रधान महासचिव अशोक यादव, नंदकिशोर यादव, अरुण यादव, रविंदर यादव, रामदेव मंडल, रामदेव पासवान, प्रदीप भगत, गुंजन यादव, रोशन यादव सहित दर्जनों राजद नेता उपस्थित थे।