किसान आंदोलन के आज छह महीने पूरे हो गए।आंदोलन के समर्थन में बरियारपुर के शिवटोला इंग्लिश गांव में सीपीआई के अंचल मंत्री कॉमरेड विजय रजक ने काला बिल्ला लगाकर काला झंडा फहराया व किसानों के समर्थन में काला दिवस मनाया गया।आज किसान आंदोलन का 6 माह बीतने के बावजूद केंद्र सरकार की ओर से वार्ता की कोई पहल नहीं करना यह साबित करता है कि आज मेहनतकश अवाम के प्रति इनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। मौके पर अनेक समर्थक उपस्थित थे।