धरहरा(संवाददाता):-कोविड-19 महामारी का प्रकोप धरहरा प्रखंड में निरंतर जारी है। सोमवार को 8 पुरूष एवं 4 महिला कोरोना संक्रमित पाए गए।अब धरहरा प्रखंड में कोविड-19 संक्रमितों की आंकड़ा कुल 24 हो गई है अगर धरहरा प्रखंडवासी एतिहात नहीं बरते तो कोरोना पाज़िटिव की संख्या निरंतर बढ़ती चली जाएगी। बैंकों में भी एक कर्मचारी कोरोना पाज़िटिव पाए गए। धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि धरहरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीणों की जांच की जाने पर सोमवार को 8 पुरूष एवं 4 महिला कोरोना पाज़िटिव पाए गए। उन्होंने धरहरा प्रखंडवासियो को सरकार के गाईड लाईन के अनुसार कोविड-19 से बचाव हेतु घर पर रहने एवं जरूरी काम पड़ने पर मास्क लगा कर ही घर से निकलने तथा समय-समय पर हाथ को सेनिटाइज करने का सुझाव दिया। धरहरा प्रखंड में आए दिन लगातार कोरोना पाँज़िटिव की संख्या बढ़ने से पूरे प्रखंड में दहशत का माहौल बना हुआ है पहले औड़ाबगीचा, अमारी, धरहरा दक्षिण एवं महरना पंचायत में आठ कोरोना संक्रमितो की पहचान की गई थी। रविवार को भी प्रखंड के चार अलग-अलग गांवों से चार कोरोना संक्रमितो को चिन्हित कर उन्हें कोरंटाइन किया गया है। जिससे कोरोना संक्रमितो की संख्या आठ से बढ़कर बारह हो गई थी, वहीं सोमवार को यह आकडा़ 24 पर पहुँच चुका है। विदित हो कि जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयासरत है, किन्तु कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।