ऑल इंडिया किसान मजदूर संघ ने निकाला पैदल मार्च संग्रामपुर प्रखंड के ऑल इंडिया किसान मजदूर संघ ने संग्रामपुर मोड़ पर से संग्रामपुर बाजार में घूमते हुए हॉस्पिटल चौक पर नारेबाजी किया वही एसबीआई के कमरे प्रदेश सचिव कृष्णदेव शाह ने बताया कि किसान के खिलाफ काला कानून लाने के विरोध में ऑल इंडिया किसान मजदूर संघ ने पैदल मार्च निकालकर के सरकार के विरुद्ध अपना नाराजगी जताया वही इस मौके पर संतोष दास कबीरदास इत्यादि सैकड़ों किसान संघ के लोग मौजूद थे