बिहार राज्य के जिला मुंगेर के हवेली खरगपुर के बनारसी बासा से लक्षमण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से पप्पू यादव से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें पप्पू यादव का कहना है कि इनके घर में शौचालय है तो दस साल पुराना है जिस कारण अब वह भर भी गया है और पानी भी बाहर निकलने लगा है।वही वह कहते है कि जब पहले उनके घर शौचालय नहीं था तो बाहर जाकर शौच करने में काफी परेशानी होती थी।वही बाहर शौच करने से बीमारी का भी खतरा बना रहता था।वही वह कहते है कि अभी भी कई लोग खुले में शौच करते है जिस कारण आने-जाने वाले लोग देखते है जिसकारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।उनका शौचालय भी भर गया है जिसे साफ करवाने में दस हजार खर्च होना है तथा उसमे पानी का भी खर्च ज्यादा होता है।इसलिए वह अब सातो शौचालय का निर्माण करने को सही समझ रहे है क्योकि इससे पानी की बचत होगी तथा जल संरक्षण होगा।