बिहार राज्य के जिला मुंगेर से सुमित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मेरा घर फरदा डीह टोला वार्ड संख्या 7 पंचायत परहम प्रखंड जमालपुर जिला मुंगेर का मैं स्थाई निवासी हूं और हमको राशन कार्ड नहीं है मैंने राशन कार्ड का फॉर्म भर करके जीविका के एमआरपी दीदी को दी थी लेकिन अभी तक उसका कोई सूचना नहीं आया है फिर भी हमने फिर से मुखिया जी को फॉर्म भर के दिया लेकिन अभी तक उसका सूचना नहीं आया है जिसके चलते हम सब परेशान हैं क्योंकि लोक डाउन में हम सब घर में हैं ना ही हम सब कोई जॉब करते हैं जिसके चलते हम सब को काफी परेशानी होती है हमने फॉर्म अपने पत्नी श्वेता पाठक के नाम से भरा था जिसमें हम अपने परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड घर के मुखिया का बैंक के अकाउंट मोबाइल नंबर दिया था लेकिन अभी तक उसका कोई सूचना नहीं आया है जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा के अनुसार मात्र 7 दिन में ही राशन कार्ड बनाने का प्रावधान है लेकिन अभी तक फॉर्म भरे हुए लगभग एक महीना हो चुका है लेकिन आज तक उसका कोई सूचना नहीं आया है जिससे हम सब परेशान हैं आप मेरी मदद करें
