बिहार राज्य के मुंगेर जिले से राहुल रंजन ने मोबाईल वाणी माध्यम से बताया कि शुक्रवार को धरहरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नम्बर एक की मसोमात नुरजहाँन खातुन के संद्रर्भ मे एक समाचार मोबाईल वाणी पर प्रसारित किया गया था। खबर था-" विधवा पेंशन को लेकर दर-दर भटक रही है नूरजहाँन " खबर को पढ़ने के बाद मुगेंर के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मानवता का परिचय देते हुए, धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन को जाँचोपरांत संबंधित मसोमात नूरजहाँन खाँतुन के साथ और भी जरूरत मंद लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।धरहरा बीडीओ ने भी डीएम के निर्देश का पालन करते हुए, संबंधित लाभुक के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर मसोमात नूरजहाँन को विधवा पेंशन दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।विदित हो कि धरहरा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या एक की मसोमात नूरजहाँन को जूलाई माह 2019 के बाद विधवा पेंशन कि राशि नही मिली है और न ही राशन कार्ड बना है जिसको लेकर वह अपनी पुत्री के साथ विधवा पेशन के लिए, प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगातार लगा रही थी।आर्थिक समस्या से जुझ रही नुरजहाँन खाँतुन ने बताया कि राशन कार्ड से भी हमलोग वंचित है और पेंशन राशि नही मिलने से हमारे घर मे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।असहाय महिला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जिलाधिकारी राजेश मीणा से विधवा पेशन भुगतान के साथ ही राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई थी वहीं मानवता का परिचय देते हुए, डीएम के पहल पर धरहरा बीडीओ ने आर्थिक तंगी से जुझ रही मसोमात को पेंशन दिलवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है ।