धरहरा(संवाददाता):कोरोना वायरस की महामारी मे जहाँ गरीब समुदाय के लोगो के बीच से हरी सब्जी लुप्त हो गई, इसी को ध्यान मे रखते हुऐ नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के कुदरतावाद वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य महेश यादव व धर्मपत्नी ने सैकडो़ परिवारो के बीच बन्धगोभी का वितरण किया।समाजसेवी महेश यादव ने कहा कि सरकार के कदम से कदम मिलाकर समाज के गरीब समुदाय के बीच मदद पहुँचाना हमारी दिनचर्या मे शामिल हो चुका है इसी कडी़ मे एक छोटा सा प्रयास के रुप मे वार्ड सहित अन्य समाज के बीच एक सौ से अधिक लोगो को हरी सब्जी के रुप मे बन्धागोभी का वितरण मैने अपनी धर्मपत्नी के साथ मिलकर किया ओर जो बन पडे़गा समाज के लोगो को मदद पहुँचाया जाऐगा ।
